योगेंद्र यादव ने कहा- अब आम आदमी पार्टी के भविष्य पर सवाल है

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान और प्रवीण

  1. योगेंद्र यादव ने कहा- अब आम आदमी पार्टी के भविष्य पर सवाल है

    दिल्ली विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है

    दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की हार पर चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा, "दिल्ली चुनाव के नतीजे बहुत बड़ा झटका है ना सिर्फ आम आदमी पार्टी के लिए बल्कि उन लोगों के लिए भी जिन्होंने आज से 10, 12 साल पहले देश में वैकल्पिक राजनीति का सपना पाला."

    "पूरे विपक्ष के लिए झटका है. आम आदमी पार्टी कह सकती है कि उसे बीजेपी से चार-पांच फीसदी वोट कम मिला है. लेकिन अरविंद केजरीवाल का चुनाव हारना, मनीष सिसोदिया का चुनाव हारना बहुत बड़ा झटका है. आम आदमी पार्टी के भविष्य पर भी सवाल है."

    योगेंद्र यादव ने कहा, "बीजेपी यहीं नहीं रुकने वाली है. वो कोशिश करेगी पार्टी को तोड़ने की. उसे बच पाना भी आम आदमी पार्टी के लिए कड़ी चुनौती होगी."

    "चुनौती पूरे विपक्ष के लिए भी है क्योंकि बीजेपी पूरे देश में दबदबा चाहती है. बीजेपी सिर्फ चुनाव जीतने से खुश नहीं है. बीजेपी पूरे देश में दबदबा चाहती है. बीजेपी का ये अभियान आगे बढ़ा है. संविधान की रक्षा करने वालों के लिए चुनौती बढ़ी है."

    योगेंद्र यादव आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं. लेकिन 2015 में उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद बीजेपी को बहुमत मिला है.

    ये भी पढ़ें-

  2. दिल्ली चुनाव: इन सीटों पर बीजेपी की जीत का अंतर एक हजार से भी कम रहा

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मनीष सिसोदिया 675 वोट से हारे हैं

    दिल्ली की संगम विहार विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी को 344 वोट से जीत मिली है.

    चंदन कुमार चौधरी ने दिनेश मोहनिया को हराया. चंदन कुमार चौधरी को 54034 वोट मिले. वहीं दिनेश मोहनिया के हिस्से में 53705 वोट आए.

    संगम विहार सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी को 15863 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे.

    त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रविकांत को 392 वोट से जीत मिली. रविकांत को 58 हजार 217 वोट मिले, जबकि आप उम्मीदवार अंजना को 392 वोट मिले.

    जंगपुरा विधानसभा सीट पर भी वोटों की हार-जीत का अंतर काफी कम रहा है.

    जंगपुरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह ने मनीष सिसोदिया को 675 वोट से हराया.

    तरविंदर सिंह को 38859 वोट मिले, जबकि मनीष सिसोदिया के हिस्से 38184 वोट आए.

    जंगपुरा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 7350 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

    ये भी पढ़ें-

  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जीती 48 सीटें, आप 22 पर सिमटी

    दिल्ली विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, Abhinav/BBC

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनेगी

    दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 27 साल बाद बहुमत मिला है.

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

    वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली.

    दिल्ली के लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव

    1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही है.

    लेकिन 2013 में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई.

    इसके बाद 2015 में आम आदमी पार्टी 67 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

    2020 में भी आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली.

  4. कांग्रेस की हार पर राहुल गांधी बोले- जनादेश स्वीकार है

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस का दिल्ली में तीसरी बार खाता नहीं खुला

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "दिल्ली का जनादेश हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं."

    "प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद. प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध, दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली में कांग्रेस की 1998 से 2013 तक सरकार रही है. लेकिन 2015, 2020 और 2025 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुला.

    बीजेपी को दिल्ली में 27 साल बाद बहुमत मिला है. वहीं बीते चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के हिस्से इस बार 22 सीटें ही आईं.

    ये भी पढ़ें-

  5. पीएम मोदी ने कहा- 'राजनीति बदलने वाले कट्टर बेईमान निकले'

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस को भी निशाने पर लिया

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लिया.

    पीएम मोदी ने कहा, "आपदा वाले ये कह कर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल देंगे. लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले."

    "जिस पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार खत्म करने के मुद्दे से हुआ वो खुद ही भ्रष्टाचारी निकले. ये दिल्ली के भरोसे के साथ धोखा था. शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया. ऊपर से अहंकार इतना कि जब दुनिया कोरोना से निपट रही थी तो ये शीश महल बना रहे थे. लेकिन अब दिल्ली का जनादेश आ गया है."

    पीएम मोदी ने कहा, "मैं गारंटी दे रहा हूं पहले ही सत्र में सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी. भ्रष्टाचार की जांच होगी और जिसने भी लूटा है उसको वो वापस करना होगा. ये मोदी की गारंटी है."

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी बात की.

    पीएम मोदी ने कहा, "जनता ने कांग्रेस को भी कड़ा संदेश दिया है. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है. देश की राजधानी में देश की पुरानी पार्टी का 6 बार से खाता नहीं खुल रहा है. ये खुद को पराजय का गोल्ड मेडल दे रहे हैं."

    "सच ये है कि लोगों को कांग्रेस पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस खुद तो डूबती है, ये अपने साथियों को भी डुबो देती है."

  6. पीएम मोदी बोले- एक दशक बाद दिल्ली 'आपदा' से मुक्त हुई

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी को दिल्ली में 27 साल बाद बहुमत मिला है

    दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास की जीत हुई है.

    पीएम मोदी ने कहा, "आज दिल्ली के लोगों में एक उत्साह है और सुकून है दिल्ली को आपदा से मुक्त करवाने का. मैंने हर दिल्लीवासी को एक पत्र भेजा था और कहा था कि 21वीं सदी में दिल्ली में बीजेपी को सेवा का अवसर दें."

    "मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली के लोगों को सर झुका के नमन करता हूं. दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है."

    बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.

    पीएम मोदी ने कहा, "डबल इंजन सरकार दिल्ली का तेजी से विकास करके कर्ज़ चुकाएगी. आज की विजय ऐतिहासिक है. यह सामान्य विजय नहीं है. दिल्ली के लोगों ने आपदा को बाहर कर दिया है. एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हुई है."

    "आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आपदा की हार हुई है."

    इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार की.

    केजरीवाल ने कहा, "जनता का निर्णय सिर माथे पर. मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

  7. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली की करावल नगर सीट पर मिली जीत

    कपिल मिश्रा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कपिल मिश्रा को करीब 23 हजार वोट से जीत मिली

    दिल्ली विधानसभा की करावल नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को जीत मिली है.

    चुनाव आयोग के मुताबिक, कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी को हराया.

    कांग्रेस ने करावल नगर से डॉ. पीके मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है, जो तीसरे नंबर पर रहे.

    कपिल मिश्रा को इस सीट पर 23 हजार 355 वोट से जीत मिली.

    बीजेपी ने करावल नगर सीट से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा पर चुनावी दांव चला है.

    कपिल मिश्रा ने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर करावल नगर से सीट जीती थी.

    वहीं मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर से पांच बार के विधायक रहे हैं. इस बार बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफ़ाबाद से टिकट दिया.

    चुनाव आयोग के अनुसार, मुस्तफ़ाबाद से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद ख़ान को 17 हजार 578 वोट से हराया.

  8. दिल्ली चुनाव के नतीजों पर स्वाति मालीवाल बोलीं- जब भी किसी महिला के साथ गलत हुआ है...

    दिल्ली चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, स्वाति मालीवाल ने कहा है यह अहंकार की हार है

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों/रुझानों पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, "घमंड और अहंकार ज्यादा दिन तक किसी का नहीं टिकता. रावण का घंमड भी चूर-चूर हो गया था ये तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं."

    "अगर इतिहास हम देखें कभी भी किसी भी महिला के खिलाफ गलत हुआ तो भगवान ने उसे दंड दिया है."

    स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली पूरी तरह से कूड़ादान बन गई है. सड़के खराब हैं, टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी गंदा मिल रहा है. जगह-जगह कूड़ा पड़ा है. वायु प्रदूषण है."

    "इन्हीं सब मुद्दों पर दिल्ली की जनता ने वोट दिया है और अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं."

    वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार कर ली है.

  9. दिल्ली में बीजेपी को 27 साल बाद मिला बहुमत

    दिल्ली विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनेगी

    दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद बहुमत मिल गया है.

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक शाम 5.25 बजे तक बीजेपी ने 43 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 5 सीटों पर वह आगे चल रही है.

    दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है.

    वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 21 सीटों पर जीत मिली है और वह एक सीटों पर आगे चल रही है.

    1998, 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दिल्ली में बहुमत मिला और वह सरकार बनाने में कामयाब रही.

    2013 में किसी भी दल को दिल्ली में बहुमत नहीं मिला, लेकिन आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन के साथ सरकार बनाई. हालांकि यह सरकार 49 दिन ही चल पाई.

    2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की. 2020 में भी आम आदमी पार्टी 70 में से 62 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आई.

    ये भी पढ़ें-

  10. आतिशी ने पार्टी की हार और अपनी जीत पर क्या कहा?

    दिल्ली चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आतिशी को कालकाजी सीट से जीत मिली है

    दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद सीएम आतिशी ने कहा है कि पार्टी की ये हार सेटबैक है.

    आतिशी ने कहा, "कालकाजी विधानसभा सीट की जनता का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जीत दिलाई."

    "मेरी पूरी टीम को शुक्रिया जिन्होंने बाहुबल, गुंडागर्दी, मार पिटाई का सामना करते हुए जमीन पर मेहनत की और जनता तक पहुंचे."

    आतिशी ने कहा, "दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है. मैं अपनी सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही हूं, लेकिन ये जंग का समय है. जंग जारी रहेगी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ़, उनकी तानाशाही के खिलाफ़."

    "आम आदमी पार्टी गलत के खिलाफ़ लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी. ये ज़रूर एक सेटबैक है."

    आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को 3 हज़ार 521 वोट से हराया है.

  11. प्रियंका गांधी ने कहा- दिल्ली की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के विधानसभा चुनाव नतीजों और रुझानों पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया.

    वायनाड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रियंका ने कहा, "हमारी सभी बैठकों में ये साफ़ था कि जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया. जो जीते उन्हें मेरी शुभकामनाएं."

    उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये भी है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, ज़मीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों पर ध्यान देना होगा.

    दिल्ली के विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों में कांग्रेस पार्टी एक भी सीट पर खाता नहीं खोल पाई है.

    ये भी पढ़ें:

  12. नई दिल्ली सीट के नतीजे पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- इस शर्मनाक हार के लिए मैं ज़िम्मेदार

    दिल्ली चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संदीप दीक्षित नई दिल्ली से चुनाव हार गए

    कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार की ज़िम्मेदारी ली है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में संदीप दीक्षित ने लिखा, "कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ में जताया और मौका दिया इस चुनाव में, मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं."

    "नई दिल्ली सीट से इस शर्मनाक हार के लिए मैं, और केवल मैं, व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार हूं. दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता था और मैं इस पर खरा नहीं उतरा."

    संदीप दीक्षित ने लिखा, "तमाम कार्यकर्ताओं और उन अनेक वॉलंटियर्स का मैं दिल से शुक्रिया करता हूं जिन्होंने दिन रात एक कर इस चुनाव में काम किया."

    संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 4568 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे.

    नई दिल्ली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4089 वोट से हराया है.

  13. THE LENS LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और आम आदमी पार्टी की हार की क्या रही वजहें?

    दिल्ली चुनाव

    THE LENS LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और आम आदमी पार्टी की हार. जीत और हार की क्या रहीं वजहें? द लेंस शो में आज इसी पर बात, बीबीसी के मुकेश शर्मा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    ये ख़ास शो फ़ेसबुक पर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर कितने वोट से हारे?

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने तीन हज़ार से अधिक वोट के अंतर से हराया है.

    कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे हैं.

    अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से 2013 और 2015 में तीन बार की सीएम रह चुकीं शीला दीक्षित को हराया था.

    इस सीट पर जीतने वाले प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को कुल 30 हज़ार 88 वोट मिले हैं.

    वहीं अरविंद केजरीवाल को 25 हज़ार 999 वोट मिले हैं.

    दोनों के बीच हार-जीत का फ़ासला 4089 वोटों का है.

    तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित रहे, जिन्हें केवल 4 हज़ार 568 वोट मिले हैं.

  15. कुमार विश्वास ने क्यों कहा- मनीष सिसोदिया की हार पर मेरी पत्नी की आंख में आंसू आए

    कुमार विश्वास

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि पतन यहां से प्रारंभ हुआ है.

    कुमार विश्वास ने कहा, "आज टीवी पर जब जंगपुरा का निर्णय आया और सामने दिखा कि मनीष हार गया तो सदा तटस्थ रहने वाली और राजनीति से विरक्त रहने वाली मेरी पत्नी, उसकी आंख में आंसू आ गए और वो रोने लगी. क्योंकि उसी से (पत्नी) उसने (सिसोदिया) कहा था कि अभी तो है ताकत. तो उसने (पत्नी) कहा कि भैया ताकत सदा तो नहीं रहती."

    दिल्ली के अब तक के नतीजों और रुझानों में बीजेपी ने 25 सीटें जीत ली हैं और 23 सीटों पर वह आगे चल रही है.

    आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट पर अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि हम 600 वोट से हार गए हैं.

  16. सौरभ भारद्वाज से लेकर गोपाल राय तक, आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रियों में से कौन जीता, किसकी हार?

    दिल्ली चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से हार मिली है

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली सरकार के चार में से तीन मंत्री जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं.

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बाबरपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है.

    गोपाल राय ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार को 18 हजार वोट से मात दी.

    वहीं दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है.

    ग्रेटर कैलाश सीट पर शिखा रॉय ने सौरभ भारद्वाज को 3,188 वोट से हराया.

    दिल्ली सरकार में फूड एंड स्पलाई मंत्री इमरान हुसैन को बल्लीमारान विधानसभा सीट से जीत मिली है.

    इमरान हुसैन ने बीजेपी उम्मीदवार कमल बागरी को 29, 823 वोट से हराया.

    दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मुकेश अहलावत को सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से जीत मिली है.

    मुकेश अहलावत ने करम सिंह को 17,126 वोट से हराया.

  17. पीएम मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों पर क्या कहा?

    दिल्ली चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक 23 सीटों पर जीत चुकी है और 24 पर आगे है

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों में बीजेपी को बढ़त मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे विकास और सुशासन की जीत बताया है.

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "विकास जीता, सुशासन जीता."

    "दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन. आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.

    पीएम मोदी ने लिखा, "दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो."

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे तक बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है और 34 सीट पर वह आगे चल रही है.

    वहीं आम आदमी पार्टी को 10 सीट पर जीत मिली है और वह 13 सीटों पर आगे चल रही है.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, अरविंद केजरीवाल ने मानी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार, कहा- जनता का निर्णय सिर-माथे पर

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है.

    उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा, "आज दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए हैं और जनता का जो भी निर्णय है, जनता का जो भी फ़ैसला है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं."

    केजरीवाल ने कहा, "जनता का निर्णय सिर माथे पर. मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. और मैं उम्मीद करता हूं कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ वोट दिया है उन्हें, वो उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर पूरा उतरेंगे."

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने कहा, "पिछले दस साल में जनता ने जो मौका दिया हमें, उस दस साल में हमने बहुत काम किए. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी के क्षेत्र में, हमने दिल्ली के इनफ़्रास्ट्रक्चर के लिए भी काम किया."

    "अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम न केवल एक कंस्ट्रक्टिव अपोज़िशन का रोल निभाएंगे बल्कि हम समाजसेवा, जनता के दुख-सुख में काम आना, व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जो ज़रूरत होगी, हम काम आएंगे. क्योंकि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए. हम राजनीति को एक ज़रिया मानते हैं जिसके ज़रिए जनता की सेवा की जा सके, लोगों के सुख-दुख में काम आ सकें."

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, अमित शाह ने कहा- दिल्ली की जनता ने धोखे और भ्रष्टाचार के 'शीशमहल' को नेस्तनाबूद किया

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बता दिया है कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता.

    अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है."

    चुनाव आयोग के दोपहर के 1.30 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, बीजेपी चार सीटें जीत चुकी और 44 पर आगे चल रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी चार सीटें जीत चुकी है और 18 पर आगे चल रही है.

    अमित शाह ने सिलसिलेवार किए पोस्ट में लिखा, "दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के शीशमहल को नेस्तनाबूद कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है."

    "दिल्ली ने वादाख़िलाफ़ी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेहा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है."

  20. दिल्ली की छह विधानसभा सीटों पर नतीजे आए, कौन जीता और किसे मिली हार?

    दिल्ली में मतगणना जारी है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में मतगणना जारी है (फाइल फोटो)

    दिल्ली की छह सीटों के परिणाम अभी तक चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने दो और बीजेपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है.

    दिल्ली की शालीमार बाग सीट से बीजेपी की रेखा गुप्ता ने चुनाव जीत लिया है. राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत हासिल की है. संगम विहार से पार्टी के चंदन कुमार चौधरी और त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता ने जीत दर्ज की.

    चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह कादियान और कोंडली सीट से कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज की है.

    ये भी पढ़ें-