
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 2025
- बीबीसी विजुअल और डेटा जर्नलिज़म टीम
- भारत
ये इंटरएक्टिव देखने के लिए आपके पास एक मॉडर्न ब्राउज़र और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी ज़रूरी
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को हुए चुनाव में एक करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने क़रीब 700 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. वोटों की गिनती 8 फरवरी को शुरू होगी.
पूरे नतीजे
विस्तार से नतीजे देखने के लिए मैप पर क्लिक करें या सर्च का इस्तेमाल करें
अपना निर्वाचन क्षेत्र चुनें
स्रोत: डाटानेट
सूचना: यह चुनावी नक्शा है, यह भौगोलिक स्केल के अनुरूप नहीं है.
अन्य संबंधित समाचार
नतीजों का स्रोत
इन चुनावी नतीजों का स्रोत डेटा नेट है.
डेटा नेट से मतगणना के दौरान विधानसभा क्षेत्र, पार्टी और उम्मीदवारों की स्थिति के बारे में जानकारी इस पेज पर दिखेगी. डेटा नेट जैसे ही इस जानकारी को अपडेट करेगा, पेज पर भी यह दिखने लगेगी. भारतीय निर्वाचन आयोग के अंतिम नतीजों की घोषणा करने पर यह पेज पर अपडेट हो जाएंगे.
क्रेडिट
प्रोडक्शन:जैस्मीन निहलानी, डिज़ाइन: चेतन सिंह, डेवलपमेंट: कावेरी बिस्वास, तस्वीरें: गेटी

दिल्ली चुनाव: मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हारे, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पीछे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार मुक़ाबला कांटे की टक्कर का क्यों है?
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने वाक़ई शिक्षा की तस्वीर बदल दी है?