राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में गुरुवार रात दुर्घटनग्रस्त हो गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बाड़मेर के ज़िलाधिकारी लोकबंधु के हवाले से बताया है कि ज़िले में बायतु के भीमड़ा गांव के पास यह हादसा हुआ.
एएनआई के अनुसार, भारतीय वायुसेना अध्यक्ष एयरचीफ़ मार्शल वीआर चौधरी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना के बारे में बात की है. वायुसेना अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री को इस घटना के बारे में जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि विमान में दो पायलट सवार थे. पीटीआई के अनुसार, इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है.
एएनआई के अनुसार, भारतीय वायुसेना में इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों पायलटों की मौत पर शोक जताया है और उनके परिजनों के साथ खड़ा होने की बात कही है.
वहीं वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.