स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से अमर्यादित व्यवहार किया: कांग्रेस

इस वक्तव्य में कांग्रेस पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि स्मृति ईरानी ने आज संसद में सांसद और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से अमर्यादित व्यवहार किया.

लाइव कवरेज

भूमिका राय

  1. राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

    मिग-21

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में गुरुवार रात दुर्घटनग्रस्त हो गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने बाड़मेर के ज़िलाधिकारी लोकबंधु के हवाले से बताया है कि ज़िले में बायतु के भीमड़ा गांव के पास यह हादसा हुआ.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एएनआई के अनुसार, भारतीय वायुसेना अध्यक्ष एयरचीफ़ मार्शल वीआर चौधरी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना के बारे में बात की है. वायुसेना अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री को इस घटना के बारे में जानकारी दी है.

    बताया जा रहा है कि विमान में दो पायलट सवार थे. पीटीआई के अनुसार, इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एएनआई के अनुसार, भारतीय वायुसेना में इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों पायलटों की मौत पर शोक जताया है और उनके परिजनों के साथ खड़ा होने की बात कही है.

    वहीं वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.

  2. स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से अमर्यादित व्यवहार किया: कांग्रेस

    स्मृति ईरानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महासचिव जयराम रमेश ने सदन में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के बीच हुई बात पर वक्तव्य जारी किया है.

    इस वक्तव्य में कांग्रेस पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि स्मृति ईरानी ने आज संसद में सांसद और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से अमर्यादित व्यवहार किया. साथ ही अपमानजनक शब्द कहे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस वक्तव्य में आगे कहा गया है, “सोनिया गांधी भाजपा की एक सांसद रमा देवी से बात कर रही थीं. स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी को घेरकर बड़े ही अपमानजनक लहज़े में उनको अपशब्द कहे. जब सोनिया ने उनसे शालीनता से कहा कि मैं आपसे बात नहीं कररही, मैं दूसरी सांसद से बात कर रही हूं तो स्मृति ईरानी चिल्लाकर बोलीं, “you don’t know me, who I am.” कई अन्य पार्टियों के सांसद और कांग्रेस सांसद इस घटना के गवाह हैं.”

    कांग्रेस पार्टी ने स्मृति ईरानी के बर्ताव को मर्यादा के ख़िलाफ़ बताया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर को लिखा ख़त

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के मामले (सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों द्वारा अपमानजनक दुर्व्यवहार) को विशेषाधिकार समिति के अधीन भेजने में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

  3. ईरान का दावा, चार इसराइली जासूसों को किया गया गिरफ़्तार

    ईरानी सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरानी पुलिस ने गुरुवार को जासूसी नेटवर्क के एक कथित नेता और चार सदस्यों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क के तार कथित तौर पर इसराइली खुफ़िया सेवा से जुड़े थे. ईरानी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ख़ुद इसकी सूचना दी है.

    अधिकारियों ने गिरफ़्तार किए गए लोगों की नागरिकता नहीं बताई है, लेकिन इतना ज़रूर कहा है कि उन्होंने सशस्त्र अभियान को अंजाम देने और हमला करने की ट्रेनिंग ली है.

    कानून प्रवर्तन खुफ़िया संगठन ने आईएलएनए समाचार एजेंसी से कहा, " इसराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने गिरफ्तार किए गए पांचों सदस्यों को देश भर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जानकारी इकट्ठा करने के बदले कई वादे किए थे, इनमें आर्थिक मदद भी शामिल थी.''

    इसराइल का प्रधानमंत्री कार्यालय विदेशी खुफ़िया एजेंसी मोसाद की देखरेख करता है. कार्यालय ने इस कथित गिरफ़्तारी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

    पिछले हफ्ते, ईरान के सुरक्षा बलों ने कहा था कि उन्होंने इसराइल के लिए काम करने वाले एजेंटों के एक नेटवर्क को गिरफ़्तार किया था. हमले की मक़सद से उन्होंने इराक के कुर्दिस्तान से ईरान में प्रवेश किया था. इसे उन्होंने "आतंकवादी अभियान" बताया था.

  4. योगी आदित्यनाथ ने अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी पर क्या कहा?

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, “देश की महामहिम राष्ट्रपति जी के प्रति कांग्रेस सांसद की टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है. ये टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है. भारत की मातृशक्ति का अपमान है. भारत के जनजातीय समाज का भी अपमान है और भारत के सर्वोंच्च संवैधानिक पद पर विराजमान राष्ट्रपति जी के साथ ही देश का भी अपमान है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इस अभद्र टिप्पणी के लिए मैं कांग्रेस सांसद और कांग्रेस पार्टी की निंदा करता हूं. अपने इस निंदनीय कृत्य के लिए उन्हें देशवासियों से माफ़ी मांगनी चाहिए. ये देश इस तरह की किसी भी अवांछनीय टिप्पणी को कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है.”

    उन्होंने कहा कि इस मामले पर अपनी जवाबदेही से कांग्रेस पार्टी मुकर नहीं सकती है.

    कैसे शुरू हुआ विवाद

    कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से पिछले तीन दिनों से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का विरोध कर रहे हैं और धरना दे रहे हैं. बुधवार को धरने के दौरान ही अधीर रंजन चौधरी ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का इस्तेमाल कर दिया था.

    राष्ट्रपति भवन ना जाने देने को लेकर उन्होंने कहा, ''कल जाने नहीं दिया गया. आज भी जाएंगे. हिंदुस्तान की राष्ट्रपति जी सबके लिए हैं. राष्ट्रपति जी, नहीं राष्ट्रपत्नी जी, हिंदुस्तान की राष्ट्रपत्नी जी सबके लिए हैं. हमारे लिए क्यों नहीं?''

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहने वाले बयान पर विवाद छिड़ गया है.

  5. पार्थ चटर्जी: मंत्री पद से हटाए जाने के बाद पार्टी के सभी पदों से भी निलंबित

    पार्थ चटर्जी

    इमेज स्रोत, PRABHAKAR MANI TEWARY

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को पार्टी में उनके सभी पदों से निलंबित कर दिया है.

    टीचर भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद गिरफ़्तार हुए पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से पहले ही हटा दिया गया था.

    तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी ने मीडिया को बताया कि जब तक जांच चल रही है, तब तक के लिए पार्थ चटर्जी को पार्टी में उनके सभी पदों से हटा दिया गया है.

    अभिषेक बनर्जी ने बताया, “पार्थ चटर्जी को तृणमूल कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उन्हें उनके जनरल सेक्रेटरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तीन अन्य पदों से भी सस्पेंड कर दिया गया है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अभिषेक बनर्जी ने बताया, “मुख्यमंत्री ने यह फ़ैसला लिया है और उन्हें हटा दिया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है. टीएमसी में कोई भी अगर कुछ ग़लत करते हुए पाया जाता है तो टीएमसी उसे किसी भी क़ीमत पर छोड़ती नहीं है.”

    हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जांच एक निश्चित समय के दायरे में होनी चाहिए.

    मंत्री पद से पहले ही हटाया जा चुका है

    पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की ईडी के हाथों गिरफ्तारी और उनकी करीबी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ से अधिक नकदी की बरामदगी के बाद से ही पार्टी के भीतर और बाहर दबाव में चल रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिर में बृहस्पतिवार को पार्थ को मंत्रिमंडल से हटा दिया था.

    तृणमूल कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी के भीतर भी पार्थ के मुद्दे पर असंतोष लगातार बढ़ रहा था और उनको हटाने की मांग जोर पकड़ रही थी.

    इसे ध्यान में रखते हुए ममता ने उनको हटाने का फैसला किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने तो पार्थ को हटाने की मांग में ममता को पत्र लिखा था. बीजेपी और सीपीएम भी उनको हटाने की मांग कर रही थी.

  6. 28 जुलाई 2022 का दिनभर

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. बांग्लादेश के प्रतिबंधित जिहादी समूह अंसारुल्ला बांग्ला टीम के 10 सदस्य असम में गिरफ़्तार

    गिरफ़्तारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    असम पुलिस ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित जिहादी समूह अंसारुल्ला बांग्ला टीम के दस लोगों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है. असम पुलिस ने दावा किया है कि उसने एक महत्वपूर्ण चरमपंथ-योजना का भंडाफोड़ कर दिया है.

    दावा किया जाता है कि अंसारुल्ला बांग्ला टीम भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा के लिए एक फ्रंट ग्रुप है.

    स्पेशल ब्रांच के एडीजीपी हिरेन नाथ ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि बीते 24 घंटे में बारपेटा स्थित इस मॉड्यूल को तबाह कर दिया गया और राज्य के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ़्तारियां की गई हैं.

    हिरेन नाथ ने बताया, “हमने बारपेटा ज़िले से सात लोगों को गिरफ़्तार किया है. इसके अलावा मोरीगांव, गुवाहाटी और बोंगीगांव ज़िले से लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.”

    उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को कुछ आपत्तिजनक साहित्य और दस्तावेज़ भी बरामद हुए हैं.

    हिरेन नाथ ने बताया कि मोरीगांव के मोइराबारी से जिस शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है, वह मदरसा भी चलाते हैं. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.

  8. झारखंड: जज उत्तम आनंद हत्याकांड में ऑटो ड्राइवर समेत दो लोग दोषी करार,

    उत्तम आनंद

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत की पहली बरसी पर सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें टक्कर मारने वाले ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को हत्या का दोषी करार दिया है. इन्हें 6 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी.

    पिछले साल 28 जुलाई की सुबह टहलते वक्त उन्हें ऑटो से टक्कर मारी गई थी. इसमें उनकी मौत हो गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज वायरल होने के बाद हाईकोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी.

    शुरुआत में इस मामले की जांच झारखंड पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेटिव टीम (एसआईटी) कर रही थी, लेकिन राज्य सरकार ने कुछ दिनों बाद इसकी जांच की ज़िम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी थी.

    इस मामले में सीबीआई के विशेष जज रजनीकांत पाठक ने फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि दोषियों की सजा का एलान 6 अगस्त को होगा.

    इस मामले में सीबीआई ने कुल 58 लोगों की गवाही कराई थी. इससे पहले इस मामले की चार्जशीट पिछले साल अक्टूबर में दाखिल की गई थी.

    धनबाद के तत्कालीन अपर ज़िला व सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के इस मामले की निगरानी झारखंड हाईकोर्ट कर रहा था. इस दौरान सीबीआई अधिकारियों को भी कई दफ़ा फटकार लगायी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में टिप्पणी की थी.

  9. आर्वे मल्होत्रा की आत्महत्या पर क्या कहती हैं उनकी मां आरती मल्होत्रा और स्कूल

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन चौधरी को भेजा नोटिस

    रेखा शर्मा

    इमेज स्रोत, NCW

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को नोटिस भेजा है.

    राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अधीर रंजन चौधरी को भेजे गए नोटिस में उन्हें तीन अगस्त को आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया है.

    अधीर रंजन चौधरी को तीन अगस्त को सुबह साढ़े ग्यारह बजे पेश होने के लिए कहा गया है. उनसे लिखित में अपनी टिप्पणी पर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.

    इसके साथ ही आयोग ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से अधीर रंजन चौधरी के आपत्तिजनक बयान पर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की भी मांग की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अधीर रंजन चौधरी की सफ़ाई

    विवाद बढ़ने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, "अगर वे चाहें तो मुझे फांसी पर लटका दें. मैं सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं लेकिन उन्हें (सोनिया गांधी) इस विवाद में क्यों खींचा जा रहा है?"

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कथित तौर पर अपमान के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रपति के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं. वो बस एक गलती थी. अगर राष्ट्रपति जी को बुरा लगा हो तो मैं खुद निजी तौर पर उनसे मिलकर माफी मांग लूंगा."

  11. बॉक्सर नीतू कैसे इस मुकाम तक पहुंचीं, जानिए उनकी कहानी

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. महुआ मोइत्रा ने बताया कि सदन में स्मृति इरानी और सोनिया गांधी के बीच क्या हुआ

    महुआ मोइत्रा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में सोनिया गांधी और बीजेपी की सांसदों के बीच हुई कथित बहस पर ट्वीट किया है.

    महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया है, "मैं उस समय लोकसभा में ही थी. जब 75 वर्षीय एक बुज़ुर्ग महिला नेता को भेड़ियों की स्टाइल में घेरते हुए, वे उन पर हावी हो गए. उस महिला ने किया सिर्फ़ इतना ही था कि चेहरे पर मास्क लगाए हुए वो एक अन्य वरिष्ठ महिला नेता के पास पहुंची थीं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    महुआ मोइत्रा ने आगे लिखा है कि बीजेपी के झूठ और ग़लत चित्रण पढ़कर बहुत ही बुरा महसूस कर रही हूं.

    इससे पहले भी एक ट्वीट करके महुआ ने कहा था, "लोकसभा में सारे नियम-क़ानून सिर्फ़ विपक्ष के लिए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    क्या है विवाद

    संसद में आज बीजेपी नेताओं ने सोनिया गांधी की माफ़ी की मांग की.

    दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक दिन पहले पत्रकारों से बात करते हुए नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कह दिया था.

    हालांकि अपने इस बयान पर वह कह चुके हैं कि उनके मुंह से ग़लती से ऐसा निकल गया लेकिन बीजेपी नेता सोनिया गांधी की माफ़ी पर अड़े हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    संसद में बीजेपी महिला नेताओं ने आज सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की. इस दौरान सोनिया गांधी रमा देवी के पास गईं.

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोनिया गांधी के मामले में कहा, "जब सोनिया गांधी हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता रमा देवी के पास ये जानने के लिए आईं कि वहां क्या हो रहा है तो हमारी पार्टी के कुछ लोकसभा सांसदों ने डर महसूस किया. उनमें से एक सांसद उनकी तरफ़ बढ़ीं तो सोनिया गांधी ने कहा कि 'मुझसे बात मत कीजिए'."

    इससे पहले आज लोकसभा आज 12 बजे ही स्तगित हो गई. जिसके बाद सोनिया गांधी बीजेपी सदस्य रमा देवी के पास पहुंची और उन्होंने उनसे पूछा कि इस विवाद में उनका नाम क्यों लिया जा रहा है. इस बीच स्मृति ईरानी बीच में आ गईं. सोनिया गांधी ने पहले तो ईरानी को अनदेका करने की कोशिस की लेकिन इसके बाद दोनों के बीच बात थोड़ी नाराज़गी तक पहुंच गई.

  13. आईटीआर कैसे भरें और कहां-कहां छूट मिल सकती है?

    वीडियो कैप्शन, आईटीआर कैसे भरें और कहां-कहां छूट मिल सकती है?

    इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख नज़दीक आ गई है. ITR दायर करने वाली महिलाओं को दो समूहों में बांट सकते हैं.

    नौकरीपेशा महिलाएं और सेल्फ-एम्पलॉयड महिलाएं. आईटीआर भरने की पूरी प्रक्रिया क्या है और कहां कहां छूट मिल सकती है, बता रही हैं प्रेरणा.

  14. #SLvPAK: प्रबाथ जयसूरिया के पांच विकेट से श्रीलंका ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ में की बराबरी

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    श्रीलंका के स्पिनर प्रबाथ जयसूरिया ने एक बार फिर पांच विकेट लेकर श्रीलंका को सिरीज़ हारने से बचा लिया है. इसी के साथ श्रीलंका में खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सिरीज़ भी 1-1 के स्कोर पर समाप्त हो गई है.

    पाकिस्तान को मैच में जीत के लिए 508 रनों की ज़रूरत थी लेकिन गेंदबाज़ों की कसी हुई गेंदबाज़ी और प्रबाथ के पांच विकेट झटकने के कारण पाकिस्तानी टीम 261 रन से आगे नहीं बढ़ सकी.

    पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवे दिन, दूसरे सेशन में कुल 246 रन बनाकर आउट हो गई. हालांकि पाकिस्तान के स्किपर बाबर आज़म ने शानदार 81 रन बनाए.

    30 साल के प्रबाथ, लेफ़्ट आर्म स्पिनर हैं. इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना टेस्ट मैच डेब्यू किया है और तब से लेकर अभी तक के अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलते हुए ही वह चार बार पांच विकेट ले चुके हैं. कुल तीन टेस्ट मैचों में वह अभी तक वह 29 विकेट ले चुके हैं.

  15. वो 'लापता' पाकिस्तानी फ़ौजी जो कारगिल युद्ध से वापस नहीं लौट सके

    वीडियो कैप्शन, वो 'लापता' पाकिस्तानी फ़ौजी जो कारगिल युद्ध से वापस नहीं लौट सके

    भारत और पाकिस्तान के बीच यह युद्ध मई से जुलाई 1999 के दौरान नियंत्रण रेखा के साथ जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र कारगिल और इससे सटी बर्फीली चोटियों पर लड़ा गया.

    इस युद्ध में होने वाली मौतों के वास्तविक आंकड़े उपलब्ध नहीं लेकिन भारत में 500 से अधिक फ़ौजियों की जान गयी और पाकिस्तान में यह संख्या 300 से 500 के बीच बतायी जाती है.

    1999 का कारगिल युद्ध क्यों और कैसे शुरू हुआ, इस बारे में बहुत कुछ लिखा और कहा जा चुका है लेकिन इस जंग का एक मानवीय पहलू ऐसा भी है जिस पर बहुत ध्यान नहीं दिया गया.

    23 साल बाद आज भी ऐसे परिवार मिलते हैं जो मोर्चे पर जाने वाले अपने प्यारों का इंतज़ार कर रहे हैं, जिनकी मौत की ख़बर तो आ गयी, पर वे हज़ारों फुट की ऊंचाइयों पर बर्फ़ की चादर तले न जाने कहां दफ़न हो गये. इन फ़ौजी अफ़सरों की सही संख्या से संबंधित आंकड़े सार्वजनिक रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं हैं.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाया,

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, PRABHAKAR MANI TEWARY

    पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की ईडी के हाथों गिरफ्तारी और उनकी करीबी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ से अधिक नकदी की बरामदगी के बाद से ही पार्टी के भीतर और बाहर दबाव में चल रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिर बृहस्पतिवार को पार्थ को मंत्रिमंडल से हटा दिया.

    हालांकि तृणमूल कांग्रेस पहले लगातार कह रही थी दोषी साबित होने के बाद पार्थ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दो दिन बाद ममता ने भी लगभग यही बात कही थी.

    लेकिन विपक्षी दलों के अलावा पार्टी के भीतर भी पार्थ के मुद्दे पर असंतोष लगातार बढ़ रहा था.

    सांसद अभिषेक बनर्जी ने पार्थ के मुद्दे पर फैसले के लिए आज शाम को पार्टी की अनुशासन समिति की बैठक बुलाई थी. लेकिन ममता ने उससे पहले ही पार्थ को हटाने का फैसला कर लिया.

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, PRABHAKAR MANI TEWARY

    मंत्रिमंडल की आज की बैठक पर पहले से ही सबकी निगाहें थीं. एसएससी घोटाले की जांच कर रहे ईडी ने बीते सप्ताह करीब 27 घंटों के पूछताछ के बाद पार्थ को गिरफ्तार कर लिया था.

    अदालत के निर्देश पर स्वास्थ्य की जांच के लिए उनको भुवनेश्वर स्थित एम्स ले जाया गया था. उसके बाद अदालत ने पार्थ को दस दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है.

    तृणमूल कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी के भीतर भी पार्थ के मुद्दे पर असंतोष लगातार बढ़ रहा था और उनको हटाने की मांग जोर पकड़ रही थी.

    इसे ध्यान में रखते हुए ममता ने उनको हटाने का फैसला किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने तो पार्थ को हटाने की मांग में ममता को पत्र लिखा था. बीजेपी और सीपीएम भी उनको हटाने की मांग कर रही थी.

  17. रूस और यूरोप के बीच अब 'गैस वॉर'

    वीडियो कैप्शन, रूस और यूरोप के बीच अब एक किस्म का 'गैस वॉर' शुरू हो गया है.

    रूस और यूरोप के बीच अब एक किस्म का 'गैस वॉर' शुरू हो गया है. नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन के डेटा से पुष्टि हुई है कि रूस ने जर्मनी को दी जाने वाली गैस काफी कम कर दी है.

    एनर्जी कंपनी गैज़प्रोम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वो पाइपलाइन के रख-रखाव के लिए एक अतिरिक्त टर्बाइन भी रोक सकता है.

    लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि टर्बाइन रोकने के पीछे ये असल वजह नहीं है.

    जर्मनी ने कहा है कि यूरोप में राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल भड़काने के लिए पुतिन गैस सप्लाई रोकने का हथकंडा अपना रहे हैं.

  18. जजों को भी निशाना बनाने की एक सीमा है- जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

    जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

    इमेज स्रोत, Twitter

    सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जजों के संदर्भ में मीडिया में आई टिप्पणियों पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि जज केसों को निपटाने में देरी कर रहे हैं.

    जस्टिस चंद्रचूड़ एक याचिका की सुनवाई कर रहे थे. जिसमें मामले को पेश कर रहे वकील से जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने मीडिया में इस याचिका के संबंध में ख़बर पढ़ी है कि जज इस मामले की सुनवाई नहीं कर रहे हैं.

    ये याचिका ईसाई पादरियों के साथ बढ़ रही हिंसा और हमले पर रोक की मांग करते हुए दायर की गई है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "हम जजों को भी थोड़ा ब्रेक दीजिए. मैं कोविड के कारण छुट्टी पर था, इसलिए यह मामला स्थगित हो गया. मैंने ख़बरों में पढ़ा कि जज इस मैटर को देख नहीं रहे हैं. जजों को भी निशाना बनाने की एक सीमा है."

    ये मामला पांच जुलाई को सुना जाना था लेकिन क्योंकि बेंच बैठी ही नहीं, इसलिए यह मैटर उस दिन सुना नहीं जा सका. यह याचिका बेंगलोर डियोसीज़ के आर्कबिशप डॉ. पीटर मशादो ने दायर की है.

    जिसमें देशभर में ईसाई संस्थाओं और पादरियों पर बढ़े कथित हमलों को लेकर याचिका दायर की गई है. इस याचिका में इन हमलों को रोकने की अपील की गई है. साथ ही विशेष जांच दल का गठन करके मामले की जांच के आदेश की मांग की गई है.

  19. बर्मिंघम में आज कॉमनवेल्थ गेम्स का आग़ाज़

    वीडियो कैप्शन, राष्ट्रमंडल खेलों की मेज़बानी के लिए तैयार है बर्मिंघम

    22वें कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे हैं.

    दुनिया भर से आए खिलाड़ी 11 दिन तक पदक जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.

    इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में टी-20 महिला क्रिकेट भी देखने को मिलेगा.

  20. अधीर रंजन चौधरी बोले- मैं सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं लेकिन सोनिया गांधी को इस विवाद में क्यों खींचा जा रहा है

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर विवादों में घिरे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस विवाद में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम घसीटे जाने पर एतराज किया है.

    अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "अगर वे चाहें तो मुझे फांसी पर लटका दें. मैं सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं लेकिन उन्हें इस विवाद में क्यों खींचा जा रहा है?"

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कथित तौर पर अपमान के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रपति के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं. वो बस एक गलती थी. अगर राष्ट्रपति जी को बुरा लगा हो तो मैं खुद निजी तौर पर उनसे मिलकर माफी मांग लूंगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले संसद में अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर चल रहे हंगामे के बीच सोनिया गांधी की एक टिप्पणी को लेकर एक दूसरा विवाद शुरू हो गया.

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोनिया गांधी के मामले में कहा, "जब सोनिया गांधी हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता रमा देवी के पास ये जानने के लिए आईं कि वहां क्या हो रहा है तो हमारी पार्टी के कुछ लोकसभा सांसदों ने डर महसूस किया. उनमें से एक सांसद उनकी तरफ़ बढ़ा तो सोनिया गांधी ने कहा कि 'मुझसे बात मत कीजिए'."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा, "अधीर कह रहे हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा और सोनिया गांधी कह रही हैं कि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं. आप देश को गुमराह कर रही हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी को ये सब बंद करके राष्ट्रपति और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए."

    इससे पहले जब सोनिया गांधी से अधीर रंजन से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे माफी मांग चुके हैं. लेकिन अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, "माफी मांगने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. मैंने गलती से राष्ट्रपत्नी कह दिया था. सत्तारूढ़ पार्टी जानबूझ कर इसे राई का पहाड़ बना रही है."