पाकिस्तान में 'आज़ादी मार्च'

पाकिस्तान में आज़ादी के दिन विरोध प्रदर्शन हुआ जो अब भी जारी है. तहरीक़े इंसाफ़ के इमरान ख़ान इसकी अगुवाई कर रहे हैं.

पाकिस्तान में प्रदर्शनकारी
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की तहरीक़-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान के समर्थक बड़ी तादाद में लाहौर से इस्लामाबाद तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, सरकार विरोधी प्रदर्शन से निपटने के लिए पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने भी जबर्दस्त तैयारियां की थी. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सड़कों पर बड़े-बड़े कंटेनर डाल दिए गए थे.
पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों के जोश का अंदाज़ा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मोटरसाइकिल रिक्शावाले का जोश देखते ही बनता था
पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान ने भी प्रदर्शनकारियों में खूब जोश भरा. इमरान ख़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.
पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान के साथ-साथ पाकिस्तान के धर्म गुरु ताहिर क़ादरी भी सरकार विरोधी प्रदर्शन में शामिल रहे.
पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, सरकार विरोधी प्रदर्शन में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. लाहौर में ये महिलाएं अपने नेता ताहिर क़ादरी के आह्वान पर इकट्ठा हुई थीं.
पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शनों में युवक-युवतियों की भी जबर्दस्त भागीदारी रही. प्रदर्शनकारी झंडे और तस्वीरें लिए नारे लगा रहे थे.