बराक ओबामा को टी-सेट और खिलौनों का उपहार

एक चीनी टी सेट, बाज का चित्र बना एक कपड़ा और एक खिलौना कुत्ता, उन चीज़ों में शामिल हैं जो ब्रिटिश शाही परिवार और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उपहार में दी हैं.
अमरीका के विदेश विभाग ने ब्रिटेन के अलावा कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों द्वारा उपहार में दी गई वस्तुओं की भी जानकारी दी है.
अमरीका में परंपरा है कि ओबामा और अन्य नेता भी विदेशी नेताओं द्वारा दिए गए उपहार स्वीकार कर लेते हैं.
इन्हें अमरीका के राष्ट्रीय संग्रहालय में सुरक्षित रखा जाता है.
दस्तावेज़ और थैला
क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय ने ओबामा को लाल चमड़े की ज़िल्द में एक शाही संग्रहालय से दस्तावेज़ों का एक संग्रह भेंट किया था.
अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को उन्होंने सोने की पत्तियों और मूंगे के फूलों वाली एक जड़ाऊ पिन भेंट की.
व्हाइट हाउस के कई वरिष्ठ अधिकारियों को क्वीन ने अपनी हस्ताक्षरित तस्वीरें भेंट कीं.
प्रिंस चार्ल्स ने ओबामा को 15 पीस वाला चीनी टी सेट भेंट किया.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेवि़ड कैमरून और उनके परिवार की ओर से ओबामा को बाज के चित्र वाला एक कपड़ा, रग कंपनी का डिज़ाइन किया गया अमरीकी झंडा दिया गया.
कैमरून परिवार ने ओबामा की बेटियों साशा और मालिया को चांदी के कंगन का उपहार दिया.
इसके अलावा कुत्ते के लिए ‘ब्रिटिश झंडे वाला हड्डी जैसा चबाए जाने वाला खिलौना’ दिया गया जो संभवतः ओबामा परिवार के कुत्ते के लिए था.
ब्रिटिश शाही परिवार और प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए उपहार कुल 7,137 डॉलर या 3,88,395 रुपये के थे.
कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफ़न हार्पर ने 2011 की टोरंटो रैपटर्स प्रोफ़ेशनल बास्केटबॉल टीम की हस्ताक्षरित एक बॉल ओबामा को भेंट की.
इसके अलावा 19वीं सदी का उत्तरी अमरीका का एक प्राचीन नक्शा भी भेंट किया जिसमें चारों तरफ़ उत्तरी अमरीका के मूल निवासियों और ऊदबिलावों की तस्वीर बनी थीं.
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोज़ी ने 2011 में विभिन्न मौकों पर ओबामा परिवार को कई उपहार दिए.
इनमें सम्राट सिकंदर के घोड़े ब्यूसेफ़लस की कांच की प्रतिमा, यूनानी देवता हर्मीज़ वाले बैग, 14,159 रुपये कीमत का एक स्मारक-चिन्ह सिक्का और सामान लाने वाले एक थैला दिया.












