You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ऋषि सुनक की कुल संपत्ति का कोई अंदाज़ा है आपको
- Author, चंदन कुमार जजवाड़े
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले एशियाई मूल के पहले व्यक्ति हैं. वो ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं, उनकी संपत्ति कई जानी-मानी हस्तियों से भी ज़्यादा है.
ऋषि सुनक की संपत्ति का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वो ब्रिटेन के सबसे रईस फुटबॉल प्लेयर से क़रीब 10 गुना ज़्यादा अमीर हैं.
द संडे टाइम्स की 2022 के धनी लोगों की सूची में फुटबॉल प्लेयर पॉल पोग्बा सबसे अमीर फुटबॉलर हैं. इनकी संपत्ति क़रीब 77 मिलियन पाउंड बताई गई है.
सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भी ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हैं. वो भारत के मशहूर उद्योगपति और इंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. सुनक ने अक्षता से साल 2009 में शादी की थी.
सुनक ने कैलिफ़ोर्निया के स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. यहीं उनकी मुलाक़ात अक्षता से हुई थी. 'द संडे टाइम्स' में प्रकाशित सूची के मुताबिक ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति साल 2022 में ब्रिटेन के सबसे रईस 250 लोगों में शामिल हैं.
वो 730 मिलियन पाउंड के साथ सूची में 222वें पायदान पर हैं.
'द संडे टाइम्स' अख़बार की सूची में उद्योगपति गोपीचंद हिंदुजा का परिवार ब्रिटेन का सबसे रईस परिवार है. उनकी संपत्ति 28.47 बिलियन पाउंड है. छठे पायदान पर भारतीय मूल के इस्पात व्यवसायी लक्ष्मी मित्तल और परिवार है. इस परिवार की संपत्ति 17 बिलियन पाउंड है.
स्कूल को दिए दान की चर्चा
द टाइम्स अख़बार के मुताबिक़ ऋषि सुनक ने कभी भी अपनी संपत्ति के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोला है. सुनक हाल ही में अपने पुराने स्कूल को 1 लाख़ पाउंड दान देने के बाद चर्चा में आए थे. उसके बाद उनकी कमाई पर भी राजनीतिक गलियारों में कई सवाल उठाए गए थे.
सुनक और उनकी पत्नी की संपत्ति में पत्नी अक्षता का बड़ा हिस्सा है. अपने पिता की कंपनी में अक्षता को 0.9 फ़ीसदी शेयर मिला हुआ है. यह रक़म 690 मिलियन पाउंड के बराबर है.
ब्रिटेन में सुनक और उनकी पत्नी के पास तीन घर और फ़्लैट हैं जबकि अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में प्रशांत महासागर के किनारे एक पेंटहाउस है.
राजनीति में आने से पहले साल 2001 से 2004 के बीच सुनक इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स में काम करते थे. फिर सुनक बड़ा मुनाफ़ा देने वाले दो हेज फ़ंड में पार्टनर बन गए. इससे उनकी भी बहुत कमाई हुई.
ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन कैबिनेट में वित्त मंत्री थे. उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने का वादा किया है.
2015 से सुनक यॉर्कशर के रिचमंड से कंज़र्वेटिव सांसद चुने गए. वो नॉर्दलर्टन शहर के बाहर कर्बी सिग्स्टन में रहते हैं. उनके पिता एक डॉक्टर थे और माँ फ़ार्मासिस्ट थीं. भारतीय मूल के उनके परिजन पूर्वी अफ़्रीका से ब्रिटेन आए थे.
जानिए ऋषि सुनक को
- ऋषि सुनक इंफ़ोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं.
- उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हैं.
- सुनक बोरिस जॉनसन कैबिनेट में वित्त मंत्री थे.
- 2015 से सुनक यॉर्कशर के रिचमंड से कंज़र्वेटिव सांसद चुने गए थे.
- उनके पिता एक डॉक्टर थे और माँ फ़ार्मासिस्ट.
- भारतीय मूल के उनके परिजन पूर्वी अफ़्रीका से ब्रिटेन आए थे.
- पढ़ाई ख़ास प्राइवेट स्कूल विंचेस्टर कॉलेज में हुई.
- उच्च शिक्षा के लिए सुनक ऑक्सफ़र्ड गए.
- बाद में स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए भी किया.
- राजनीति में आने से पहले इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स में काम किया.
1980 में सुनक का जन्म हैंपशर के साउथहैम्टन में हुआ था और उनकी पढ़ाई ख़ास प्राइवेट स्कूल विंचेस्टर कॉलेज में हुई. इसके बाद वो ऑक्सफ़ोर्ड पढ़ाई के लिए गए, जहाँ उन्होंने दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. ब्रिटेन के महत्वाकांक्षी राजनेताओं के लिए ये सबसे आज़माया हुआ और विश्वसनीय रास्ता है.
प्रधानमंत्री पद के नाम के एलान के बाद सुनक ने पार्टी के नेताओं के सामने अपना पहला भाषण दिया था. उन्होंने सबसे पहले लिज़ ट्रस को "देश और दुनिया की मुश्किल परिस्थितियों में उनके नेतृत्व" के लिए शुक्रिया कहा.
सुनक ने कहा कि सांसदों के समर्थन से वो "विनम्र और सम्मानित" महसूस कर रहे थे.
नए ब्रितानी प्रधानमंत्री के सामने कई मुश्किल चुनौतियां और सवाल होंगे. इनमें सबसे मुश्किल है ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)