तस्वीरों में: महारानी एलिज़ाबेथ II के निधन पर शोक में डूबा ब्रिटेन

ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक महारानी रही एलिज़ाबेथ द्वितीय की मौत की ख़बर आते ही देशभर में लोग जगह-जगह फूल रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ब्रिटेन के राजनिवास बकिंघम पैलेस के बाहर हज़ारों लोग जुट गए हैं और उनके सम्मान में फूल रख रहे हैं. लोग महारानी के घर की तस्वीरें ले रहे हैं जहाँ झंडा आधा झुका है.

बकिंघम पैलेस के मुख्य दरवाज़े पर उनके निधन की सूचना लगाई गई है.

बकिंघम पैलेस की ओर से जारी आधिकारिक घोषणा में कहा गया कि महारानी का निधन गुरुवार दोपहर स्कॉटलैंड के बालमोरल कासल में हुआ.

विंडसर कासल महारानी का प्रिय निवास था. यहां रहने वाले स्थानीय लोग उन्हें अपनी पड़ोसी की तरह देखते थे.

लंदन के एक स्टेडियम में वेस्ट हैम यूनाइटेड और एफ़सीएसबी के बीच यूरोपा कॉन्फ़्रेंस लीग फ़ुटबॉल मुक़ाबले से पहले एक मिनट का मौन रखा गया.

महारानी के एक अन्य निवास, स्कॉटलैंड के एडिनबरा स्थित द पैलेस ऑफ़ हॉलीरूडहाउस में, शोकाकुल लोगों ने फूल रखे और दिवंगत महारानी के प्रति सम्मान प्रकट किया. इस बुके पर सरल संदेश लिखा था.

लंदन के जाने-माने स्थल पिकैडिली सर्कस (चौराहे) पर लगे इस विशाल बिलबोर्ड पर महारानी की तस्वीर प्रदर्शित की गई है जो लोगों का ध्यान खींच रही है.