You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एलन मस्क गूगल के सह-संस्थापक की पत्नी के साथ अफ़ेयर की ख़बरों पर बोले
- Author, पीटर हॉस्किंस
- पदनाम, बिजनेस संवाददाता
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के साथ अफेयर की ख़बरों को ख़ारिज कर दिया है.
मस्क की ये सफ़ाई अमेरिकी बिज़नेस अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें ये दावा किया गया था कि उनका अफ़ेयर गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की पत्नी से चल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया कि यही वजह है कि सर्गेई ब्रिन से मस्क की दोस्ती भी ख़त्म हो गई.
हालांकि मस्क ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह बकवास बताया है.
ट्विटर पर पोस्ट की गई रिपोर्ट के एक लिंक पर रिप्लाई करते हुए मस्क ने कहा, 'सर्गेई और मैं दोस्त हैं और बीती रात एक पार्टी में हम साथ थे.'
'मैंने पिछले तीन सालों में निकोल को केवल दो दफ़े देखा है, वो भी ऐसे मौक़ों पर जब कई लोग हमारे आसपास थे. हमारे बीच कुछ भी रोमैंटिक नहीं है.'
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कुछ क़रीबियों का हवाला देते हुए ये दावा किया है कि पिछले साल एलन मस्क और शनहान के बीच कुछ व़क्त के लिए अफ़ेयर रहा.
दोनों की नज़दीकी के कारण ही सर्गेई ब्रिन ने इस साल की शुरुआत में अपनी पत्नी से तलाक़ के लिए अर्ज़ी दाख़िल की थी. साथ ही दोनों अरबपतियों की दोस्ती भी ख़त्म हो गई.
शनहान के एक नज़दीकी का हवाला देते हुए अख़बार लिखता है, ''दिसंबर में मस्क और शनहान के चल रहे कथित अफ़ेयर के बीच ब्रिन और उनकी पत्नी अलग हो गए थे, लेकिन दोनों अब भी साथ रहते हैं.'
प्रीनपच्युअल एग्रीमेंट यानी शादी से पहले पति-पत्नी के बीच फाइनेंशियल एग्रीमेंट होने के बावजूद दोनों फ़िलहाल प्रॉपर्टी के बँटवारे को लेकर बातचीत कर रहे हैं. अख़बार के अनुसार ये तलाक़ समझौता क़रीब एक अरब डॉलर का हो सकता है.
शनहान की लिंक्ड इन प्रोफ़ाइल के मुताबिक़ वो कैलिफोर्निया में बतौर वकील काम करती हैं और क़ानूनी प्रौद्योगिकी कंपनी क्लियर एक्सेस आईपी और बाया-इको फाउंडेशन की संस्थापक हैं.
इधर मस्क ने एक अलग ट्वीट में अख़बार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पहले भी टेस्ला और मुझ पर कई बकवास रिपोर्ट्स लिखी हैं. अब तो मैं इनकी गिनती भी भूल गया हूँ.'
स्पेस-एक्स के संस्थापक मस्क वर्तमान में 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील रद्द करने के बाद सोशल मीडिया कंपनी का मुकदमा झेल रहे हैं. मुक़दमे की सुनवाई अक्टूबर में तय की गई है. ट्विटर चाहता है कि मस्क इस सौदे को पूरा करें जबकि मस्क ने पहले ही अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक़, मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी अनुमानित संपत्ति 240 अरब डॉलर से अधिक है.
गूगल के सह-संस्थापक ब्रिन की नेट वर्थ लगभग 95 अरब डॉलर है और वह दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)