You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ज़ेलेंस्की का पुतिन को ऑफ़र- इसे ले लो और हमारे लड़के-लड़कियां लौटा दो
यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस समर्थित भगोड़े राजनेता विक्टर मेदवेदचुक को गिरफ़्तार कर लिया है. उनको यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का क़रीबी सहयोगी माना जाता है.
यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी एसबीयू ने एक फ़ोटो पोस्ट की है जिसमें मेदवेदचुक कथित तौर पर हथकड़ियों में हैं और यूक्रेनी सेना की वर्दी पहने हुए हैं.
राजद्रोह के संदेह में उन्हें राजधानी कीएव में नज़रबंद किया गया था लेकिन 24 फ़रवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वो भाग गए थे.
67 साल के मेदवेदचुक ने किसी भी ग़लत काम को करने से इनकार किया है.
मंगलवार रात को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए रूसी राष्ट्रपति को एक ऑफ़र दिया. उन्होंने मेदवेदचुक के बदले रूस की क़ैद में मौजूद यूक्रेन के 'लड़के लड़कियों को छोड़ने की अपील की है.'
इससे पहले उन्होंने फ़ेसबुक पर लिखा था कि मेदवेदचुक एसबीयू के 'विशेष अभियान' के दौरान गिरफ़्तार किए गए हैं.
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने बयान में कहा है, "आप रूस समर्थित नेता रह सकते हैं और सालों तक आक्रमणकारी देश के लिए काम कर सकते हैं. हो सकता है कि आप इंसाफ़ से छिप भी रहे हों. छलावे के लिए आप यूक्रेनी सेना की वर्दी तक भी पहन सकते हैं."
"लेकिन यह आपको सज़ा से बचने में मदद करेगा? बिलकुल नहीं, हथकड़ियां आपका इंतज़ार कर रही हैं और आपकी तरह के ग़द्दारों के साथ यूक्रेन ऐसा ही करेगा."
उधर रूस ने मंगलवार को बताया था कि वो कथित गिरफ़्तारी की सूचना की जांच कर रहा है.
पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि यह इसलिए कहा गया है क्योंकि 'यूक्रेन से बहुत सारी फ़ेक न्यूज़ आजकल सामने आ रही हैं जिसकी जांच किया जाना ज़रूरी है.'
मेदवेदचुक आख़िर कौन हैं?
मेदवेदचुक एक अमीर व्यवसायी हैं जिनके पुतिन के साथ क़रीबी संबंध रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन मेदवेदचुक की बेटी के गॉडफ़ादर हैं.
वो रूस समर्थित विपक्षी मंच फ़ॉर लाइफ़ पार्टी चलाया करते हैं. यूक्रेन के राजनीतिक हलकों में उनको काफ़ी सालों तक रखा गया क्योंकि क्रेमलिन से बातचीत के लिए उन्हें बेहद महत्वपूर्ण माना जाता रहा है.
पूर्वी यूक्रेन के इलाक़ों को क़ब्ज़े में लेने वाले रूस समर्थित अलगाववादियों से बातचीत के लिए भी मेदवेदचुक ने काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वो अकसर फ़ोटो खिंचवाते नज़र आए हैं. चाहे वो सोची में फ़ॉर्मूला वन रेस देखना होगा, मार्शल आर्ट्स की बैठक हो या क्राइमिया में अपने बंगले में रूसी नेता की आगवानी करना हो.
रूसी राष्ट्रपति ने 2019 में कहा था कि वो समय-समय पर मिलते रहे हैं. उन्होंने फ़िल्म निर्माता ओलिवर स्टोन से कहा था, "मैं यह नहीं कहूंगा कि हम बहुत क़रीब हैं लेकिन हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं."
मेदवेदचुक लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को 'राजनीतिक दमन' बताते रहे हैं.
मई 2021 में उन पर राजद्रोह का केस दर्ज हुआ था और उन्हें नज़रबंद किया गया था. कई महीनों के बाद उन्होंने रूस समर्थित अलगाववादियों से कथित तौर पर यूक्रेन के इलाक़ों की खानों से कोयला ख़रीदने की कोशिश की थी ताकि वो विद्रोहियों को आर्थिक रूप से मदद कर सकें. हालांकि, उन्होंने इसको ख़ारिज किया था.
फ़रवरी के आख़िर में जब वो नज़रबंदी से भागे तो उनके वकील ने बताया था कि उनकी जान ख़तरे में है और कीएव में उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है.
यूक्रेन में बड़ा विपक्षी दल
उनकी पार्टी यूक्रेन की संसद में सबसे बड़ा विपक्षी समूह है. वो उन 11 दलों में शामिल है जिनको बीते महीने रूस से कथित संबंधों के आधार पर सुरक्षा कारणों से निलंबित कर दिया गया था. रूस ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के इस क़दम की निंदा करते हुआ कहा था कि यह देश को बांट देगा.
यूक्रेन की संप्रभुता को नष्ट करने के आरोप में साल 2014 में मेदवेदचुक पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए थे. अमेरिका ने इस साल उनकी पार्टी के दो सदस्यों पर रूस की मदद करने का आरोप लगाया था.
इनमें से एक सांसद टेरस कोज़ाक थे जो तीन टीवी चैनलों के मालिक हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने बीते साल इन चैनलों को बंद कर दिया था और इन पर आरोप था कि वो रूस की झूठी ख़बरों को फैला रहे हैं.
मेदवेदचुक के क़रीबी संबंध कुछ टीवी चैनलों से भी रहे हैं, इनमें ज़ीका, 112 यूक्रेन और न्यूसोन शामिल हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ने रूसी तेल रिफ़ाइनरी में 42 फ़ीसदी हिस्सेदारी ख़रीदी थी और उससे करोड़ों रुपये बनाए थे. उन्होंने रिफ़ाइनरी में अपनी पत्नी और टीवी स्टार ओक्साना मार्चेंको के नाम पर बड़ी हिस्सेदारी ख़रीदी थी ताकि अमेरिकी प्रतिबंधों से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)