You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान: ट्रेनों की टक्कर में 40 की मौत, चश्मदीद ने बताई आपबीती
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में घोटकी के क़रीब सर सैयद एक्सप्रेस और मिल्लत एक्सप्रेस की टक्कर में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक यात्री घायल हैं.
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक़ सोमवार सुबह डहरकी के क़रीब सर सैयद एक्सप्रेस और मिल्लत एक्सप्रेस में आमने-सामने से टक्कर हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है जबकि बोगियों में फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू हो चुका है.
रेलवे के मुताबिक़, मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा जबकि सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी.
दुर्घटना के बाद मिल्लत एक्सप्रेस की आठ और सर सैयद एक्सप्रेस के इंजन समेत तीन बोगियां पटरी से उतर गईं, जबकि कुछ बोगियां खाई में जा गिरीं.
यह दुर्घटना घोटकी के नज़दकी रेती और आवबाड़ू के रेलवे स्टेशन के बीच हुई है. इस घटना के बाद यहां पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.
इमरान ख़ान ने किया ट्वीट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है, "घोटकी में आज सुबह हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में 30 लोगों के मारे जाने से दुखी हूं. रेल मंत्री को घटनास्थल पर पहुंचने, घायलों की मेडिकल सहायता और मारे गए लोगों के परिजनों की मदद करने को कहा है. रेलवे सुरक्षा में ख़ामियों को लेकर भी जांच के आदेश दिए हैं."
डीआईजी सखर फ़िदा हुसैन मुस्तुई ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की है और आशंका जताई है कि बोगियों में और फंसी हुई लाशें और ज़ख़्मी लोग हो सकते हैं, भारी मशीनरी आ चुकी है और राहत कार्य जारी है.
सूचना मंत्री फ़र्रूख़ हबीब ने बताया है कि यह इलाक़ा पंजाब सीमा के नज़दीक है तो इसलिए घायलों को घोटकी और पंजाब के अस्पतालों में भेजा गया है जबकि फ़ौजी भी बचाव कार्य में लगाए गए हैं.
'दिल दहला देने वाला मंज़र था'
अब्दुर रहमान फ़ैसलाबाद से रात आठ बजे सर सैयद अहमद एक्सप्रेस में सवार हुए थे. उन्होंने बीबीसी संवाददाता रियाज़ सुहैल को बताया कि ट्रेन 100 से अधिक स्पीड में चल रही थी और वो जाग रहे थे. तक़रीबन 3 बजकर 40 मिनट पर ज़ोरदार झटके लगे, ड्राइवर ने ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन वो टकरा गई.
उन्होंने बताया कि मिल्लत एक्सप्रेस की कुछ बोगियां ट्रैक से उतरकर दूसरे ट्रैक पर आ गई थीं और ट्रेन ख़ुद आगे चली गई थी.
"उस वक़्त बहुत अंधेरा था. हादसे के बाद आसपास के लोग मोटरसाइकिलों पर पहुंचने शुरू हुए. उन्होंने मोटरसाइकिलों और मोबाइल की रोशनी के सहारे लोगों को बाहर निकाला. पांच बजे के क़रीब सूरज की रोशनी हुई तब तक पुलिस और एंबुलेंस भी वहां पहुंच गई थी."
अब्दुर रहमान के मुताबिक़ दिल दहला देने वाला मंज़र था, ज़ख़्मी चीख़ रहे थे और उनमें यह सब देखने की हिम्मत नहीं थी.
उन्होंने बताया, "स्थानीय लोगों ने बहुत मदद की जो यात्री सुरक्षित थे उन्हें ट्रैक्टरों ट्रॉलियों और मोटरसाइकिलों पर लेकर ढरकी पहुंचाया."
लगातार होते रेल हादसे
पाकिस्तान में लगातार रेलवे दुर्घटनाएं होती रही हैं और उसमें लोगों की मौत भी होती है.
इस साल मार्च में कराची से लाहौर जाने वाली कराची एक्सप्रेस रोहड़ी शहर के नज़दीक पटरी से उतर गई जिसमें 30 लोग घायल हुए थे और एक शख़्स की मौत हुई थी.
बीते साल फ़रवरी में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहर रोहड़ी में कराची से लाहौर जाने वाली पाकिस्तान एक्सप्रेस और एक बस की टक्कर में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई थी.
उससे पहले साल 2019 में पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के ज़िले रहीम यार ख़ान में कराची से रावलपिंडी जाने वाली तेज़गाम एक्सप्रेस में आग लगने के कारण 74 लोगों की मौत हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)