You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमरीकी चुनाव 2020: कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में विशेष पूजा
तमिलनाडु के एक छोटे से गांव थुलासेन्द्रपुरम में मंगलवार को डेमोक्रैटिक पार्टी की उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत की कामना के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया.
चेन्नई से क़रीब 350 किलोमीटर दूर इस गांव में हैरिस के नाना पीवी गोपालन रहते थे. पीवी गोपालन का परिवार अब चेन्नई में रहता है.
मंगलवार की सुबह धर्मासास्था भगवान के दुग्ध अभिषेकम का कार्यक्रम था. ग्रामीणों ने बैनर और फ्लेक्स बोर्ड भी लगाए, जिनपर हैरिस के लिए शुभकामनाएं लिखी हुई हैं.
कमला हैरिस के नाना पी.वी. गोपालन धर्मासास्था भगवान की पूजा करते थे, ये उनके कुल देवता हैं. मंदिर के ट्रस्टी एस.वी.रमनन ने बीबीसी को बताया कि कमला हैरिस जब पाँच साल की थीं तब वो इस मंदिर में आईं थीं. उनके मुताबिक़ कमला की मामी सरला गोपालन हर साल कुछ हज़ार रुपये मंदिर को दान करती हैं.
रमनन कहते हैं, ''यह मंदिर लगभग 300 वर्ष पुराना है. ग्रामीणों और यहां तक कि कुछ राजनीतिक दल हैरिस के लिए विशेष पूजा करना चाहते हैं. मंदिर ट्रस्ट ने इसके लिए हामी भरी."
कमला की मामी सरला गोपालन और परिवार ने 2014 में कमला के नाम पर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 5000 रुपये का दान दिया था. कमला हैरिस का नाम भी दान देने वालों की सूची में शामिल है.''
बीबीसी से बात करते हुए पूजा के आयोजकों में से एक सुधाकर ने बताया कि कमला की उम्मीदवारी ने गांव की नई पीढ़ी के लोगों में उत्साह भर दिया है.
वो कहते हैं, "हमें चुनाव में कमला हैरिस की भागीदारी पर गर्व है. वह हमारे गाँव में एक जाना-पहचाना नाम बन गईं हैं. हम इस साल के अमरीकी चुनाव परिणामों को लेकर उत्सुक हैं. हम चाहते हैं कि कमला चुनाव जीतें और हमारे गांव का गौरव बढ़ा है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)