You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान में चीन की मदद से चली पहली मेट्रो ट्रेन - देखिए तस्वीरें
पाकिस्तान को अपनी पहली मेट्रो लाइन मिल गई है. पंजाब सूबे की राजधानी लाहौर में देश की पहली मेट्रो लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है.
इस 27 किलोमीटर (17-मील) लंबी ऑरेंज लाइन पर दो दर्जन से ज़्यादा स्टेशन पड़ते हैं. भीड़भाड़ वाले लाहौर शहर में इससे कहीं भी आना-जाना आसान हो जाएगा. बस से कहीं जाने में अगर ढाई घंटे लगते हैं, तो मेट्रो से वहां महज़ 45 मिनट में पहुंचा जा सकेगा.
अधिकारियों को उम्मीद है कि मेट्रो पूरी तरह से चालू होने पर रोज़ाना लगभग ढाई लाख लोग इसमें सफ़र करेंगे.
पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री उस्मान बूजदार ने रविवार को उद्घाटन समारोह के मौक़े पर कहा, "ये परियोजना लाहौर में जनता को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगी."
इस परियोजना की लागत 300 अरब रुपये है. इस परियोजना को पूरा करने में कई साल की देरी हुई और कई राजनीतिक विवाद हुए. लेकिन आख़िरकार सोमवार को ये सेवा आम लोग के लिए शुरू कर दी गई.
इस मेट्रो लाइन को चीन की मदद से बनाया गया है. हाल के सालों में पाकिस्तान ने बड़ा कर्ज़ लिया है, जिसे लेकर सवाल बढ़ते जा रहे हैं.
चीन ने अपनी बेल्ट एंड रोड पहल के तहत पाकिस्तान में अरबों डॉलर का निवेश किया है, जिसका मक़सद है एशिया, अफ्रीका और यूरोप की अर्थव्यवस्थाओं को बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से जोड़ना.
इस मेट्रो परियोजना के ख़िलाफ़ आवाज़ें भी उठी थीं. दरअसल कई लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि इस परियोजना की वजह से विश्व विरासत स्थल, शालीमार गार्डन समेत लाहौर की कुछ सबसे लोकप्रिय जगहों को नुक़सान पहुंचेगा. इस परियोजना के विरोध में प्रदर्शन भी हुए थे.
इस मेट्रो लाइन के रास्ते में पड़ने वाले 600 से ज़्यादा पेड़ भी काटने पड़े थे.
उद्घाटन के मौक़े पर चीनी महावाणिज्यदूत लॉन्ग डिंगबिन ने इस मेट्रो सिस्टम को पाकिस्तान और चीन की दोस्ती में एक मील का पत्थर बताया.
उन्होंने कहा, "मैं इस मौक़े पर पंजाब सरकार और पाकिस्तान के लोगों को बधाई देता हूं."
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ऑरेंज लाइन को "सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में दक्षिण एशियाई देश के लिए एक नए चरण" की शुरुआत बताया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)