डोनाल्ड ट्रंप अस्पताल में, कोरोना टेस्ट आया था पॉज़िटिव

कोरोना टेस्ट पॉज़ीटिव आने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल ले जाया गया है. वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा है कि सावधानी और एहतियात बरतते हुए उन्हें वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर ले जाने का फ़ैसला किया गया.

इससे पूर्व ट्रंप ने एक ट्वीट करके अपने और अपनी पत्नी के कोरोना पॉज़िटिव होने के बारे में सूचित किया था. उन्होंने लिखा था कि उनका और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है.

ट्रंप ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी और कहा था कि वो और उनकी पत्नी क्वारंटीन में रहेंगे.

व्हाइट हाउस ने सूचना देते हुए कहा कि वो थकान महसूस कर रहे थे लेकिन वो आशावान बने हुए हैं. सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़, ट्रंप को हल्का बुख़ार है. राष्ट्रपति अपने ख़ास हेलिकॉप्टर मरीन वन से मेडिकल सेंटर के लिए रवाना हुए. लेकिन रवाना होने से पहले ट्रंप ने उनके प्रति और उनकी पत्नी के प्रति लोगों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा.

राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना पॉज़ीटिव होने की ख़बर ऐसे समय में सामने आयी है जबकि अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव होने में सिर्फ़ एक महीने का समय शेष रह गया है. अमरीकी राष्ट्रपति का मुकाबला डेमोक्रेटिक के जो बिडेन के साथ है.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है "अमरीकी राष्ट्रपति सकारात्मक और आशावान बने हुए हैं. उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं लेकिन वो सारे दिन काम करते रहे हैं."

जारी बयान में कहा गया है कि सावधानी बरतते हुए और चिकित्सकों की सिफ़ारिश, सलाह पर राष्ट्रपति अगले कुछ दिनों के लिए वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर में रहेंगे और यहीं से सारा काम करेंगे.

कैसे नज़र आए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

मेडिकल सेंटर के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया और उसके बाद वो हेलीकॉप्टर में बैठे. उन्होंने मास्क पहन रखा था.

अपने ख़ास हेलीकॉप्टर मरीन वन में सवार होने से पहले ट्रंप ने पत्रकारों को देखकर हाथ तो हिलाया लेकिन कहा कुछ बी नहीं. उन्होंने थंब्स-अप का इशारा किया.

रवाना होने पहले जारी किये गए अपने वीडियो में ट्रंप ने कहा, "मैं हर किसी के सहयोग के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं. मैं वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर जा रहा हूं और मुझे लगता है मैं ठीक हूं."

अपनी पत्नी और फ़र्स्ट लेडी मेलानिया के स्वास्थ्य के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी और कहा कि मेलानिया भी ठीक हैं.

व्हाइट हाउस का क्या कहना है

व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप सकारात्मक बने हुए हैं. उनमें हल्के लक्षण हैं और वो पूरे दिन काम करते रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सावधानी को ध्यान में रखकर और चिकित्सकों की सलाह मानते हुए वो वाल्टर रीड जा रहे हैं.

वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर अमरीका के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध सैन्य चिकित्सा केंद्रों में से एक है. यह वह जगह है जहां अमरीकी राष्ट्रपति सामान्य तौर पर वार्षिक स्वास्थ्य जांच के लिए आते हैं.

अमरीकी संविधान के अनुसार, अगर राष्ट्रपति इस क़दर बीमार पड़ जाएं कि वो काम करने में सक्षम ना रहें और इससे कार्यालयी कार्य प्रभावित हों तो वो अस्थायी तौर पर अपनी शक्तियां उपराष्ट्रपति को सौंप सकते हैं. अगर राष्ट्रपति ट्रंप के मामले में ऐसा होता है तो माइक पेंस उनके स्वस्थ होने तक कार्यवाहक राष्ट्रपति बने रहेंगे और जब वो ठीक हो जाएंगे तो दोबारा पहले जैसी स्थिति हो जाएगी.

हालांकि व्हाइट हाउस की कम्यूनिकेशन्स डायरेक्टर अलीसा फाराह ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपनी ताकतें उप-राष्ट्रपति को हस्तांतरित नहीं की है.

व्हाइट हाउस में क्या इलाज ले रहे थे ट्रंप

ट्रंप के फ़ीज़िशियन सीन कोन्ले ने अपने बयान में कहा है कि राष्ट्रपति ने एहतियात के तौर पर रेजेनरॉन के पॉलीक्लोन एंटीबॉडी कॉकटेल की 8g ख़ुराक ली. इस ख़ुराक को वायरस के स्तर और संक्रमण की गति को कम करने के लिए तैयार किया जाता है.

डॉ. कोन्ले ने बताया कि वो जिंक, विटामिन डी, फैमोटिडाइन, मेलाटोनिन और एस्पिरिन भी ले रहे थे.

जो बिडेन ने भी कराया टेस्ट

अमरीकी राष्ट्रपति के चुनावी प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन ने भी अपना और अपनी पत्नी का कोरोना टेस्ट कराया है.

दोनों का टेस्ट निगेटिव आया है.

कोरोना टेस्ट का परिणाम आने के बाद जो बिडेन ने एक ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यह एक रिमांइडर की तरह काम करे.

"मास्क पहनिए, सोशल जिस्टेंसिंग का पालन कीजिए औ अपने हाथ धोते रहिए."

जल्दी स्वस्थ होने की कामना

ट्रंप के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए ट्वीट किया था.

अमरीकी के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी ट्रंप और मेलानिया के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है.

उन्होंने अपेन ट्वीट में व्हाइट हाउस स्टाफ़ की सुरक्षा के लिए भी कामना की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)