कोरोना लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में ऐसे मनाई गई ईद

कोरोना महामारी के कारण इस साल दुनिया के कई देशों में पूरे रमज़ान के दौरान लॉकडाउन रहा. ईद के मौक़े पर कुछ देशों में लॉकडाउन में थोड़ी रियायत तो दी गई लेकिन लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने को कहा गया.

चांद निकलने का समय अलग-अलग देशों में अलग होने के कारण कहीं ईद शनिवार को मनाई गई तो कहीं रविवार को.

सोमालिया और कीनिया में शनिवार को ईद मनाई गई. थाईलैंड और इंडोनेशिया में लोगों ने रविवार को ईद मनाई. कुछ और देशों में लोग सोमवार को ईद मनाएंगे.

पारंपरिक तौर पर इस दिन लोग मस्जिदों में जाकर नमाज़ पढ़ते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से मिलते हैं.

लेकिन इस साल कई देशों में लोगों के लिए ईद पहले से अलग थी. कोरोना महामारी के कारण कई देशों ने बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है.

तुर्की और सऊदी अरब में लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले. इंडोनेशिया में सरकार ने रिश्तेदारों से मिलने के लिए लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी और लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की. हालांकि यहां बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में पहुंचे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)