कोरोना वायरस से मौतों ने सार्स को पीछे छोड़ा - पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के हुबे प्रांत के स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि नए कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 780 हो गई है.
इसके साथ ही पूरे चीन में इस वायरस के कारण हुई मौतों का आंकड़ा 804 हो गया है. इस तरह से कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या लगभग 20 साल पहले सार्स वायरस के कारण हुई मौतों से अधिक हो गई है.
सार्स वायरस 2003 में फैला था और दो दर्जन से अधिक देशों में इसके मरीज़ पाए गए थे. सार्स के कारण 774 लोगों की जान गई थी.
अभी तक पूरी दुनिया में 34,800 लोग नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से अधिकतर चीन में ही हैं.
पिछले महीने, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया था.

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया
पाकिस्तान ने भारत की ओर से कथित तौर पर हुए युद्धविराम उल्लंघन को लेकर भारतीय राजनयिक को तलब किया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दक्षिण एशिया और सार्क के महानिदेशक ने भारतीय राजनयिक गौरव आहलूवालिया को तलब किया और आठ फ़रवरी को नियंत्रण रेखा पर भारतीय बलों की ओर से युद्धविराम के कथित उल्लंघन किए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई.
बयान में बताया गया है कि गोलीबारी के कारण पाकिस्तान में एक आम नागरिक की मौत हुई है और एक महिला घायल हुई है.
पाकिस्तान ने कहा है कि यह घटना 2003 के युद्धविराम का सीधा उल्लंघन है और अंतरराष्ट्रीय नियमों और मानवाधिकारों का उल्लंघन है.

इमेज स्रोत, SHASHI THAROOR/FACEBOOK
हिंदी का दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत पर बुरा असर: थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्से तेज़ी से हिंदी भाषी बन रहे हैं और इस कारण दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत उत्तर भारत की तुलना में कम प्रभावी हो जाएंगे.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, थरूर ने कोलकाता लिटरेचर फ़ेस्टिवल को संबोधित करते समय ये बातें कहीं.
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि संसद में भाजपा के मंत्री अंग्रेज़ी में पूछे गए सवालों का हिंदी में जवाब देते हैं क्योंकि उनके श्रोता हिंदी भाषी हैं.
थरूर ने यह भी कहा कि 'हिंदू राष्ट्र बनाना राष्ट्रवाद की जड़ पर एक हमला है.' उन्होंने कहा, "पुरानी कहावत है कि बंगाल को ज़ुकाम होता है तो भारत को छींक आती है. लेकिन अब इसमें सच्चाई नहीं रही है."
उन्होंने यह भी कहा कि 'भारत की एक अच्छी बात यह है कि यहां एक व्यक्ति अच्छा बंगाली, अच्छा मुस्लिम होने के साथ एक अच्छा भारतीय भी हो सकता है.'
...तो राहुल गांधी को अंडा मारेंगे: अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के युवा पीएम को डंडा मारेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अठावले ने कहा, "राहुल गांधी अगर प्रधानमंत्री को डंडा मारेंगे तो हम उनको अंडा मारेंगे. ऐसी बयानबाज़ी करते-करते राहुल गांधी अमेठी में हार गए. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को खोखला कर रहे हैं, नष्ट कर रहे हैं."
दरअसल पिछले दिनों राहुल गांधी ने कहा था, "छह महीने बाद भारत के युवा रोज़गार को लेकर मोदी डंडे से मारेंगे."
बाद में संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "कांग्रेस के एक नेता कह रहे हैं कि छह महीने में लोग मुझे डंडे से मारेंगे. अच्छा हुआ पहले बता दिया. मैं तैयारी कर लूंगा. सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा."

इमेज स्रोत, AFP
बीजेपी ही जीतेगी, मेरा ट्वीट सेव कर लो: मनोज तिवारी
भले ही एग्ज़िट पोल्स ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार का अनुमान लगाया है मगर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इन्हें ख़ारिज कर दिया है.
एक ट्वीट करके उन्होने कहा कि ये सभी अनुमान फ़ेल हो जाएंगे और बीजेपी आराम से जीत जाएगी.
"ये सभी एग्ज़िट पोल फेल हो जाएंगे. इस ट्वीट को सेव कर लीजिए. बीजेपी दिल्ली में 48 सीटों के साथ सरकार बनाएगी. ईवीएम को दोष देने के बहाने न ढूंढना."
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 36 की ज़रूरत होती है. अगर अलग-अलग चैनलों के एग्ज़िट पोल्स का औसत निकाया जाए तो आम आदमी पार्टी 56 के आशपास और बीजेपी 14 के आसपास सीटें जीत सकती है.
एग्ज़िट पोल्स के अनुमान कई बार ग़लत भी साबित हो चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














