You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मर्दों को शिकार बनाने वाला 'ब्रिटेन का सबसे ख़तरनाक बलात्कारी'
ब्रिटेन में 159 यौन अपराधों के मुजरिम की पहचान सार्वजनिक कर दी गई है.
रिनहार्ड नाम के इस व्यक्ति के नाम 159 यौन अपराधों में 136 बलात्कार के अपराध शामिल थे. अदालत के अनुसार रिनहार्ड 48 मर्दों को बहला फुसला कर अपने फ़्लैट में ले गया था और फिर उनके साथ बलात्कार किया था.
पुलिस के अनुसार इस बात के सुबूत हैं कि रिनहार्ड ने 190 लोगों को निशाना बनाया था.
36 साल के रिनहार्ड पहले ही दो मामलों में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैं. ब्रिटेन में रह रहे इंडोनेशिया के नागरिक रिनहार्ड सनागा को अदालत ने चार अलग-अलग मुक़दमों में 136 बलात्कार, आठ बलात्कारों की कोशिश और 14 अन्य यौन अपराधों का दोषी पाया है.
जांच में ये भी पता चला है कि सनागा आम तौर पर उन पुरुषों को अपना निशाना बनाता था जो समलैंगिंक नहीं थे.
पुलिस का कहना है कि ब्रिटेन के पूरे न्यायिक इतिहास में रिनहार्ड सनागा सबसे 'ख़तरनाक बलात्कारी' है और आशंका है कि वो पूरी दुनिया में भी 'सबसे ख़तरनाक बलात्कारी' हो.
जज ने बताया 'शैतान जैसा यौन शिकारी'
सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान जस्टिस सुज़ैन गोडार्ड ने कहा, ''रिनहार्ड सनागा एक शैतान माफ़िक़ यौन शिकारी है जिसे कभी भी रिहा करना ख़तरनाक होगा.''
अदालत ने इस मामले की रिपोर्टिंग पर लगी पाबंदी भी हटा ली जिसके बाद सनागा की पहचान सार्वजनिक कर दी गई.
सनागा नाइट क्लबों और बार से बाहर निकलने वाले मर्दों का इंतज़ार करता था और फिर उन्हें अपने फ़्लैट में ले जाता था. वो अपने शिकार को शराब या उनके लिए टैक्सी मंगवाने की पेशकश करता था.
अपने शिकार पुरुषों का बलात्कार से पहले उन्हें बेहोशी की दवा दे देता था. जागने के बाद पीड़ित लोगों में से ज़्यादातर को पता ही नहीं होता था कि उनके साथ क्या हुआ है.
गिरफ़्तारी से पहले वो यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्स से पीएचडी कर रहा था और कई बरसों से वो मर्दों का बलात्कार कर रहा था.
ये भी पढ़ें: #मेरे भाई ने ही मेरा यौन शोषण किया
ड्रग्स देकर और बेहोश करके बलात्कार
सनागा को जून 2017 में गिरफ़्तार किया गया था जब उसका एक शिकार बनने वाला व्यक्ति बलात्कार की कोशिश के दौरान होश में आ गया और उसने पुलिस को बुला लिया.
जब पुलिस ने सनागा का मोबाइल फ़ोन अपने क़ब्ज़े में लिया तो उन्हें सैकड़ों घंटों की फुटेज मिली जो सनागा ने बलात्कार के दौरान बनाई थी. यही ब्रिटेन के इतिहास में बलात्कार की सबसे बड़ी जाँच का कारण बना.
पुलिस ने बताया है कि सनागा पीड़ितों को बेहोश करने के लिए कुछ बेहद ख़तरनाक और प्रतिबंधित ड्रग्स का इस्तेमाल करता था.
ब्रिटेन की ग़हमंत्री प्रीति पटेल ने कहा है कि वो ऐसी ड्रग्स के इस्तेमाल की बात सुनकर 'बेहद चिंतित' हैं.
वहीं, सनागा ने ख़ुद को बेग़ुनाह बताया है और कहा है कि उन्होंने सभी पुरुषों से 'उनकी सहमति से सम्बन्ध बनाए'.
सनागा ने अदालत में अपने बचाव में कहा कि सभी पुरुषों ने अपनी वीडियो बनाए जाने पर भी सहमति जताई थी. जज ने उसकी इस दलील को 'बेसिरपैर' का बताया है.
ये भी पढ़ें: पुरुषों के ख़िलाफ़ रेप महज 'अप्राकृतिक सेक्स' क्यों?
'वो नरक में सड़े...'
सनागा को सज़ा सुनाते वक़्त अदालत में कुछ पीड़ितों के बयान भी पढ़े गए.
एक पीड़ित ने कहा था, "सनागा ने मेरी ज़िंदगी का एक हिस्सा तबाह कर दिया."
एक अन्य पीड़ित ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि वो कभी जेल से बाहर न आए और नरक में सड़े."
एक और पीड़ित ने अपने बयान में कहा, "अभी भी कई बार ऐसा होता है जब मैं बिस्तर से उठकर दिन का सामना नहीं कर पाता."
कई अन्य पीड़ितों ने कहा कि जब तक पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया, उन्हें इस बात का अहसास भी नहीं था कि उनके साथ बलात्कार किया गया था.
ये भी पढ़ें: जब एक 'पीर बाबा' ने बचपन में उसका 'रेप' किया..
मानसिक तकलीफ़ों से जूझ रहे हैं पीड़ित
सनागा के शिकार कई पीड़ित पुरुषों की मैनचेस्टर स्थित 'सेंट मैरी सेक्शुअल असॉल्ट रेफ़रल सेंटर' में काउंसलिंग की जा रही है.
सेंटर में काम करने वाली लिज़ा वॉटर्स ने बताया कि कई पुरुषों के लिए अब भी इस सदमे से निकलना बेहद मुश्किल हो रहा है. कई पीड़ित मानसिक तकलीफ़ और 'ख़ुदकुशी के ख़याल' से जूझ रहे हैं.
वहीं, जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने सनागा के शिकार हुए 70 अन्य पीड़ितों की पहचान करने में सफल नहीं हो पाए हैं और वो पीड़ितों से निडर होकर सामने आने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नाइजीरिया के 'टॉर्चर हाउस' का ख़ौफ़नाक मंज़र
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)