बग़दाद में अमरीकी दूतावास पर प्रदर्शनकारियों का हमला

इराक़ में ईरान समर्थित मिलिशिया पर अमरीकी हवाई हमले से ग़ुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बग़दाद स्थित अमरीकी दूतावास पर हमला कर दिया है.

दूतावास की बाहरी दीवार फांदकर परिसर में घुसे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए अमरीकी सैन्य बलों ने आंसू गैस के गोले दागे हैं.

अमरीका का दूतावास बग़दाद के अतिसुरक्षित ग्रीन ज़ोन में स्थित है. दूतावास के पास स्थित एक सुरक्षा चौकी को भी आग लगा दी गई है.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि दूतावास के हमले के पीछे ईरान है और उसे इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा.

रविवार को अमरीका ने पूर्वी सीरिया और पश्चिमी इराक़ में स्थित कताइब हिज़बु्ल्लाह संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया था. इन हमलों में कम से कम 25 लड़ाके मारे गए थे.

अमरीका ने इस हमले को किरकुक में इराक़ी सेना के अड्डे पर हुए रॉकेट हमले के जवाब में की गई कार्रवाई बताया था. इस रॉकेट हमले में एक अमरीकी ठेकेदार की मौत हो गई थी.

सोमवार को इराक़ी प्रधानमंत्री आदेल अब्दुल महदी ने कहा था कि अमरीकी हवाई हमला उनके देश की संप्रभुता का उल्लंघन है और इसके बाद वो अमरीका के साथ अपने रिश्तों की समीक्षा करेंगे.

ये भी पढ़िएः

वहीं कताइब हिज़बुल्लाह के कमांडर अबू महदी अल मुहांदिस ने कहा है कि वो इराक़ में स्थित अमरीकी बलों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.

वहीं ईरान ने अमरीकी हवाई हमले को 'आतंकवाद का स्पष्ट उदाहरण' कहा है.

मंगलवार को बग़दाद में मारे गए लड़ाकों का अंतिम संस्कार किया गया. प्रदर्शन इसी के बाद शुरू हुए.

हज़ारों लोगों के साथ हिज़बुल्लाह के कमांडर महदी अल मुहादिस के अलावा कई बड़े मिलिशिया कमांडर भी शामिल हुए.

अंतिम संस्कार के बाद लोगों ने ग्रीन ज़ोन की ओर मार्च कर दिया. यहीं अमरीका के अलावा कई अन्य देशों के दूतावास और इराक़ सरकार के कार्यालय स्थित हैं.

इराक़ी सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को ग्रीन ज़ोन में दाख़िल होने दिए जिसके बाद प्रदर्शनकारी अमरीकी दूतावास के बाहर जुट गए.

बाद में प्रदर्शनकारियों ने दूतावास की बाहरी दीवार को फांद दिया जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)