ब्रेक्सिट : ​मंत्री का दावा ब्रिटेन इस महीने ईयू से बाहर

ब्रिटेन के मंत्री माइकल गोव ने जोर देकर कहा है कि देरी के लिए ब्रसेल्स को भेजे गए एक सरकारी पत्र के बावजूद ​ब्रिटेन 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ से बाहर हो जाएगा.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कॉमन्स में अपने ब्रेक्सिट रणनीति को एक झटका लगने के बाद बिना हस्ताक्षर किया हुआ पत्र भेजा था.

हालांकि, एक दूसरे पत्र के साथ भी अनुरोध भेजा गया है और इस पर प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर हैं. इस पत्र में कहा गया है कि उनका मानना है कि देरी करना एक भूल होगी.

गोव ने स्कॉइ न्यूज से कहा कि 31 अक्टूबर को निकलने के लिए सरकार के पास अभी भी साधन और क्षमता हैं.

मंत्री डची ऑफ़ लैंकस्टर के चांसलर और वह नो—डील योजना के प्रभारी भी हैं. उन्होंने कहा कि कि "प्रधानमंत्री पूरी तरह से दृढ़ संक​ल्पित हैं" और सरकार की "निर्धारित नीति" उस समय सीमा को पूरा करना है.

उन्होंने सोफी रिज कार्यक्रम में कहा, "हम जानते हैं कि ईयू हमें निकालना चाहता है, हम जानते हैं कि हम एक समझौता से इससे निकल सकते हैं."

यह भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)