You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान ने नागरिक उड़ानों के लिए खोला एयरस्पेस
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) बालाकोट हमले के बाद बंद किए गए एयर स्पेस को फिर से खोलने की घोषणा कर दी है.
मंगलवार की सुबह को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर प्राधिकरण ने इसे तत्काल खोलने की बात कही है.
बीते 14 फ़रवरी को पुलवामा हमले के बाद भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में 28 फ़रवरी को पाकिस्तान के बालाकोट पर हवाई हमला किया था, जिसके बाद एयर स्पेस बंद कर दिया गया था.
पाकिस्तान का यह फ़ैसला मुसीबतों में फंसी भारत की सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया के लिए राहत लेकर आएगी.
पाकिस्तान एयर स्पेस बंद होने के चलते एयर इंडिया को अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए अन्य रूट का उपयोग करना पड़ा रहा था, जिससे करोड़ों रुपए का घाटा झेलना पड़ रहा था.
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एयरमैन (NOTAM) को भारतीय मानक समय के लगभग 12.41 पर एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि "तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी प्रकार के नागरिक उड़ान के लिए खोल दिया गया है."
किसको कितना नुकसान
पाकिस्तान एयरस्पेस के बंद किए जाने के बाद भारतीय विमान कंपनियों को करोड़ों रुपए का घाटा रोज उठाना पड़ रहा था, ख़ासकर एयर इंडिया को.
राज्यसभा में तीन जुलाई को नागरिक उड्ड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक आंकड़ा पेश किया था जिसमें एयर इंडिया को दो जुलाई तक 491 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.
वहीं, निजी एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट को 30.73 करोड़ रुपए, इंडिगो को 25.1 करोड़ और गो एयर को 2.1 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.
एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद से एयर इंडिया ने यूरोप और अमरीकी शहरों के लिए लंबा रूट अपनाना पड़ रहा था और कई अंतरराष्ट्रीय उड़ान को रद्द करना पड़ा था.
इंडिगो ने दिल्ली से इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ान सेवा बंद कर दी थी. यहां जाने के लिए विमान को क़तर के दोहा में रुकना पड़ता था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)