दुनिया का सबसे महंगा और सस्ता शहर कौन सा

हाँगकाँग और सिंगापुर के साथ पेरिस को दुनिया के सबसे महंगे शहरों में शुमार किया गया है.

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईईयू) के सालाना सर्वे में ये तीनों शहर पहले नंबर पर रहे.

पिछले 30 सालों से ईईयू 133 शहरों के दामों का तुलनात्मक अध्ययन करता रहा है और इसके इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन शहर एक साथ शीर्ष रैंकिंग पर आए हैं.

पिछले साल के सर्वे में महंगाई के मामले में शीर्ष 10 शहरों में यूरोप के चार शहर थे, जिनमें पेरिस दूसरे पायदान पर था.

इस सर्वे में ब्रेड जैसे आम सामानों के दामों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाता है.

इसके बाद ये पता किया जाता है कि न्यूयॉर्क के मुक़ाबले उस शहर में दाम कितने ऊपर-नीचे हुए.

इस रिपोर्ट को तैयार करने वाली रोक्साना स्लावशेवा का कहना है कि 2003 से ही पेरिस 10 शीर्ष महंगे शहरों की सूची में रहा है.

वो कहती हैं, "अन्य यूरोपीय शहरों के मुक़ाबले यहां केवल शराब, यातायात और तंबाकू ही सस्ती है."

उदाहरण के लिए एक महिला की हेयर कटिंग का खर्च पेरिस में 119.04 डॉलर है, जबकि ज्यूरिख़ और जापान के शहर ओसाका में ये 73.97 और 53.46 डॉलर है.

दुनिया के सबसे महंगे शहर

  • सिंगापुर (सिंगापुर)
  • पेरिस (फ्रांस)
  • हॉंग कॉंग (चीन)
  • ज्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड)
  • जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
  • ओसाका (जापान)
  • सिओल (दक्षिण कोरिया)
  • कोपेनहेगन (डेनमार्क)
  • न्यूयॉर्क (अमरीका)
  • तेल अवीव (इज़राइल)
  • लॉस एंजेल्स (अमरीका)

इस साल की रैंकिंग में मुद्रा मूल्यों में उतार-चढ़ाव की वजह से फर्क पड़ा है.

इस वजह से अर्जेंटिना, ब्राज़ील, तुर्की और वेनेजुएला जैसे देशों में खर्च में काफी कमी आई है.

पिछले साल वेनेज़ुएला में महंगाई दर 10 लाख प्रतिशत तक पहुंच गई थी जिसकी वजह से सरकार को नई मुद्रा शुरू करनी पड़ी थी.

इस कारण यहां का काराकास शहर दुनिया का सबसे सस्ता शहर बन गया था.

दुनिया से सबसे सस्ते शहर

  • काराकस (वेनेज़ुएला)
  • दमाकस (सीरिया)
  • ताशकंद (उज्बेकिस्तान)
  • अलमाती (कज़ाख़स्तान)
  • बेंगलुरू (भारत)
  • कराची (पाकिस्तान)
  • लागोस (नाइजीरिया)
  • ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना)
  • चेन्नई (भारत)
  • दिल्ली (भारत)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)