You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ओसामा बिन लादेन के बेटे पर 7 करोड़ रुपये का इनाम
अमरीका ने चरमपंथी संगठन अलकायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के बेटे हमज़ा बिन लादेन के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर (सात करोड़ रुपये से ज़्यादा) देने की घोषणा की है.
अमरीकी गृह मंत्रालय ने कहा कि हमज़ा बिन लादेन अलकायदा का प्रमुख नेता बनकर उभरा है.
हाल के वर्षों में, हमज़ा ने कई वीडियो रिलीज़ किए हैं जिनमें उनके पिता को मारने वाले अमरीका और उसके पश्चिमी सहयोगियों से बदला देने लेने के लिए समर्थकों को एकजुट होने के लिए कहा गया है.
अमरीकी विशेष बल ने साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार दिया था.
माना जाता है कि हमज़ा बिन लादेन की उम्र 30 साल है. अमरीका उन्हें दो साल पहले ही वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है.
हमज़ा ने मोहम्मद अता की बेटी से शादी की है. मोहम्मद अता ने 2001 के हमले में चार कमर्शियल एयरक्राफ्ट में से एक का अपहरण किया था और उससे न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर हमला कर दिया था.
एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के घर से कुछ खत मिले थे जिनसे पता चला था कि हमज़ा को आगे के लिए तैयार किया जा रहा है. हमज़ा को ओसामा का सबसे पसंदीदा बेटा माना जाता है जो उनकी जगह लेगा.
अमरीकी गृह मंत्रालय में डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी के असिस्टेंट सेक्रेटरी माइकल इवेनऑफ ने कहा, "माना जा रहा है कि वो अफ़ग़ान-पाकिस्तान सीमा पर हो सकते हैं. लेकिन, वो कहीं भी हो सकते हैं... दक्षिण केंद्रीय एशिया में."
यह भी माना जाता है कि हमज़ा बिना लादेन ने ईरान में अपनी मां के साथ कई साल बिताए हैं. वहीं, उनकी शादी भी हुई थी.
कुछ अन्य रिपोर्टों के मुताबिक़ वह पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान या सीरिया में हो सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)