You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वेनेज़ुएला संकट: निकोलस मादूरो सरकार ने कोलंबिया से राजनयिक रिश्ते तोड़े
विपक्षी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी नाकेबंदी के बीच मानवीय सहायता पहुंचाने पर वेनेज़ुएला के सीमाई शहरों में हिंसा हुई है.
कोलंबिया की प्रवासन एजेंसी का कहना है कि वेनेज़ुएला नेशनल गार्ड के कुछ जवानों ने अपनी चौकियों को छोड़ दिया है.
वहीं, दूसरी ओर कोलंबिया में काम ढूंढने के लिए सीमा पार करने की कोशिश कर रहे लोगों पर वेनेज़ुएला के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे हैं.
यह ताज़ा विवाद वेनेज़ुएला में मानवीय सहायता पहुंचाने को लेकर शुरू हुआ है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि सहायता पहुंचने से रोकने के लिए कोलंबिया से लगी सीमा को आंशिक तौर पर बंद किया गया है.
उनकी सरकार ने कोलंबिया के साथ राजनयिक रिश्तों को तोड़ दिया है.
शुक्रवार को ब्राज़ील की सीमा के नज़दीक वेनेज़ुएला सुरक्षाबलों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को तकरीबन दो और लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
हालांकि, स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति ख़्वान ग्वाइदो ने शनिवार को कहा था कि लाखों स्वयंसेवक मानवीय सहायता पहुंचाने में मदद करेंगे. इस सहायता में खाना और दवाएं हैं.
ग्वाइदो ने ट्वीट किया था कि सहायता की पहली खेप ब्राज़ील के रास्ते वेनेज़ुएला में पहुंच चुकी है.
वेनेज़ुएला के दोनों नेताओं के बीच इस समय मानवीय सहायता का मुद्दा अहम विषय बना हुआ है.
कैसे हो रहे हैं प्रदर्शन?
वेनेज़ुएला और कोलंबिया के बीच सीमा की कई ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनमें सुरक्षाबल स्वयंसेवकों पर आंसू गैस के गोले दाग रहे हैं. वहीं, प्रदर्शनकारी चौकियों, सुरक्षाबलों और दंगाविरोधी पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं.
वेनेज़ुएला-कोलंबिया सीमा पर सुरक्षाबलों के कम से कम 20 सदस्यों ने चौकियों को छोड़ दिया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि चार जवानों ने सार्वजनिक रूप से मादुरो की आलोचना की है और ग्वाइदो को अपना समर्थन दिया है.
वे कह रहे हैं, "हम पिता और बेटे हैं, हमने अब बहुत अनिश्चितता और अन्याय सह लिया है."
स्थानीय मीडिया का कहना है कि लोग बैरिकेड पर चढ़कर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी सांसदों ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश जारी करके बल प्रयोग किए जाने की आलोचना की है.
सिमोन बोलिवर इंटरनेशनल ब्रिज पर मौजूद बीबीसी संवाददाता ओर्ला गुएरिन ने कहा है कि वेनेज़ुएला के लोग सीमा पार करने के लिए जवानों के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं.
वहीं, ग्वाइदो ने कोलंबिया सीमा की ओर से तिएंदितस पुल का दौरा किया है जहां वह कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान दोके के साथ थे.
उन्होंने अपनी चौकी छोड़ने वाले जवानों का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी उनके साथ शामिल होंगे उन्हें 'क्षमा' किया जाएगा.
मादूरो ने ट्रंप को ललकारा
वहीं, राष्ट्रपति मादुरो के एक शीर्ष सहयोगी ने सरकार को सुझाव दिया है कि वह वेनेज़ुएला के लोगों को 'अपने ख़तरे पर' मदद स्वीकार करने दें लेकिन कोई भी विदेशी जवान वेनेज़ुएला में क़दम न रखे.
राष्ट्रपति मादुरो ने राजधानी कराकस में एक ख़ुशहाल भीड़ की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है 'यहां कोई युद्ध नहीं होगा.'
उन्होंने मानवीय सहायता के ज़रिए अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा देश में आक्रमण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा, "डोनल्ड ट्रंप, वेनेज़ुएला से अपने हाथ हटा लो."
उन्होंने ग्वाइदो को 'कठपुतली', 'अमरीकी प्यादा', 'मसखरा' और 'साम्राज्यवादी भिखारी' तक कहा है.
वीपीआई टीवी के अनुसार, वेनेज़ुएला-ब्राज़ील सीमा के नज़दीक एक सैन्य चौकी को राष्ट्रपति मादुरो के वफ़ादार लड़ाकों ने क़ब्ज़े में ले लिया है.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)