You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मिस यूनिवर्स 2018 कैटरिओना ग्रे के बारे में कितना जानते हैं आप
मिस यूनिवर्स 2018 का ताज फ़िलीपींस की कैटरिओना ग्रे को मिला है.
अपने यहां से चौथी मिस यूनिवर्स बनने की खुशी फिलीपींस में ज़ोरों से मनाई जा रही है. खुशी और गर्व की लहर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.
थाईलैंड के बैंकॉक में मिस यूनिवर्स की अंतिम प्रतियोगिता हुई, जहां ग्रे ने बाकि प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया.
सुंदरता की इस प्रतियोगिता में महिलाओं पर देह प्रदर्शन और अन्य महिलाओं के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए जाते रहे हैं.
एक्टिविस्ट ने मिस यूनिवर्स को 'डिसप्ले ऑफ फ्लेश' यानि देह का प्रदर्शन बताया, जो 'सुंदरता के कड़े मापदंड़ों' को तय करता है.
'इंटरनेट पर छाई रही सौंदर्य स्पर्धा'
मनाली से बीबीसी के हावर्ड जोह्नसन के मुताबिक सौंदर्य स्पर्धा फिलीपींस में एक बहुत बड़ा सौदा माना जाता है. परिवार के लोग टीवी के आसपास इसे देखने के लिए साथ बैठते हैं. ड्रेस और मंच की कमेंटरी के लिए चैट ग्रूप बनाए जाते हैं.
इस हफ्ते फिलीपींस की राजधानी मनीला में हेयर सैलून ने मिस ग्रे के फाइनल राउंड में पहुंचने पर ऑफर भी दिया.
एक फिलीपीन दोस्त ने देश के इस तरह के जुनून का वर्णन किया, "अगर फिलीपींस के बॉक्सर मैनी पाक़ियाओ की फाइट सड़कों से जाम हटा सकती है तो सौंदर्य स्पर्धा इंटरनेट पर क्यों नहीं छा सकती."
फिलीपींस को स्पेन और अमरीका के पूर्व उपनिवेशवादियों से सौंदर्य प्रतियोगिताएं विरासत में मिली हैं, लेकिन 1970 और 80 के दशक में तानाशाह फर्डिनेंड मार्कोस और उनकी ख़ूबसूरत पत्नी इमेल्डा के शासनकाल के दौरान ये खत्म हो गया था.
बल्कि 1974 में प्रतियोगिताएं फिलीपींस के लोगों द्वारा आयोजित करवाई जाती थीं लेकिन इसकी सफलता के कारण ये फिलीपींस में बना रहा, जिससे भविष्य की पीढ़ी भी इन प्रतियोगिता के लिए प्रेरित हुई.
देश की नारीवादी महिलाएं इन प्रतियोगिताओं को महिलाओं का अपमान बताती हैं. आर्टिस्ट और एक्टिविस्ट निक्की लुना उन्हें 'डिस्प्ले ऑफ फ्लेश' बताती हैं जो अधिकांश महिलाओं के लिए 'सुंदरता के कड़े मापदंड' तय करते हैं.
24 साल की ग्रे का जन्म कैर्न्स में हुआ हैं. उनके पिता ऑस्ट्रेलियन हैं और मां फिलीपींस की.
वो ऑस्ट्रेलिया में पली-बढ़ी लेकिन मॉडलिंग और एक्ट्रेस बनने के लिए मनीला चली गईं थीं.
उन्होंने पहले मिस फिलीपींस का ताज जीता जिसकी सफलता के बाद उन्हें मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता. जिसने फिलीपींस के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को उत्साहित किया है.
सौंदर्य स्पर्धा फिलीपींस के अलावा भी पूरी दुनिया में लोकप्रिय है.
स्कूल, गांव और शहर अपनी-अपनी सौंदर्य प्रतियोगिता चलाते हैं लेकिन अंतिम प्रतियोगिता जीतने के बाद गर्व का स्तर बढ़ाता है.
इस तरह की प्रतियोगिता को कई पश्चिमी देशों में नकारात्मकता के साथ देखा जाता है. जहां महिलाओं के देह का प्रदर्शन करने और समाज में इस तरह की महिलाओं की भूमिका के कारण अन्य महिलाओं के साथ असमानता पर आलोचना मिली है.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)