तस्वीरेंः मिस्र में मिला प्राचीन मकबरा जहां ठहर गया है वक़्त

मिस्र में पुरातत्वविदों ने एक नया मकबरा खोजा है. एक उच्च पुजारी का ये मक़बरा 4400 सालों से अनछुआ था. पुरातत्वविद अपनी इस खोज को लेकर उत्साहित हैं.

मिस्र के संस्कृति मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी महासचिव मुस्तफ़ा वाज़ीरी ने इस मकबरे के बारे में कहा, "ये पिछले कुछ दशकों में हुई अपने आप में अनूठी खोज है."

राजधानी क़ाहिरा के नज़दीक सक़्क़ारा प्रांत के पास एक पिरामिड परिसर में मिला ये मकबरा रंगबिरंगी चित्रलिपि से भरा है और इसमें फैरो की मूर्तियां भी हैं.

बनाए गए चित्रों में मकबरे के मालिक, जो वाह्त्ये नाम के एक उच्च पुजारी हैं, अपनी मां, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के साथ बैठे दिख रहे हैं.

पुरातत्वविद आज से इस मकबरे में खुदाई शुरू करेंगे और उन्हें इसके भीतर कुछ और चीज़े मिलने की उम्मीद है. आशा है कि वो पुजारी की पत्थर की बनी क़ब्र को भी खोज लेंगे.

एक नज़र उन चीज़ों पर जो इस मकबरे में अब तक मिल चुकी हैं-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)