You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कौन हैं अमरीकी राष्ट्रपति के पिता करोड़पति बिज़नेसमैन फ्रेड ट्रंप
अमरीका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का परिवार एक बार फिर से चर्चा में है. लेकिन इस बार चर्चा के केंद्र में हैं उनके पिता फ्रेड ट्रंप.
न्यू यॉर्क आयकर विभाग ने पुष्टि की है कि वो न्यू यॉर्क टाइम्स के उस दावे की पड़ताल कर रहे हैं कि ट्रंप ने लाखों डॉलर के टैक्स की धोखाधड़ी करने में अपने पिता की मदद कर अपने और अपने परिवार की संपत्ति बढ़ाई है.
ट्रंप हमेशा से कहते आए हैं कि वो अपनी मेहनत के बल पर कामयाब बिज़नेसमैन बने हैं और उन्होंने अपने करोड़पति पिता के प्रोपर्टी बिज़नेस से कोई मदद नहीं ली.
लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के इन दावों में कितना दम है? और उनके पिता फ्रेड ट्रंप के बारे में हम क्या जानते हैं?
कौन हैं फ्रेड सी. ट्रंप?
ट्रंप साम्राज्य की स्थापना करने वाले फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रंप ने 17 साल की उम्र में ही अपने नाम का सिक्का जमा लिया था. उन्होंने इस कच्ची उम्र में अपनी मां के साथ मिल कर कंस्ट्रक्शन बिज़नेस में कदम रखा.
फ्रेडरिक ट्रंप का जन्म 1905 में न्यू यॉर्क में हुआ था. उनके माता पिता, एलिज़ाबेथ क्राइस्ट और फ्रेडरिक ट्रंप सिनियर जर्मनी से आए प्रवासी थे. जब फ्रेड 13 साल के थे उनके पिता का देहांत हो गया.
फ्रेड ने कम उम्र में व्यवसाय शुरू तो किया लेकिन कम उम्र के कारण वो चेक साइन नहीं कर सकते थे. इस कारण उनके व्यवसाय में उनकी मां उनकी पार्टनर बनीं.
1920 में शुरूआत में ये कंपनी क्वीन्स में एक परिवार के रहने के लिए घर बना कर बेचने का काम करती थी.
लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध आने तक फ्रेड ट्रंप अमरीका के पूर्वी तट पर मध्यवर्ग के लिए सस्ते घर बनाने के काम का विस्तार कर अच्छी कमाई कर रहे थे. उन्होंने सस्तं मकान बनाने की सरकार की योजनाओं का फायदा उठाया.
उन्हें उस वक्त "घर बनाने के बिज़नेस का हेनरी फोर्ड" और "एक व्यक्ति की कामयाब कंपनी" के तौर पर जाना जाने लगा था.
फ्रेड ट्रंप बेहतर घर बनाने के लिए जाने जाते थे. उनकी बनाई कई इमारतें आज भी जस-की-तस खड़ी हैं.
विवादों से नाता
वो आम तौर पर सरकारी समर्थन वाली योजनाओं को सस्ती कामतों पर खरीदते थे और फिर उस पर काम करते थे. इसी से वो अपना फायदा बनाते थे. हालांकि ये पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया था उन्हें इसके लिए 1954 में कांग्रेस के सामने पेश होना पड़ा था.
द ट्रंप्स की लेखिका ग्वेन्डा ब्लेयर कहती हैं, "फ्रेड ट्रंप को कभी टैक्स में राहत का फायदा नहीं लिया. और डॉनल्ड उन्हीं से काम सीख रहे थे."
1970 के दशक में उन पर भेदभाव करने के आरोप लगे. उन पर आरोप था कि वो अल्पसंख्यक काले रंग और प्यूर्टे रिको के लोगों को अपने घर किराए पर देने के विरोध में हैं.
उनके विरोध में एक मानवाधिकार उल्लघन का मामला भी लाया गया. लेकिन अख़बारों में चर्चा डोनल्ड ट्रंप की हुई जो अपने पिता के बचाव में आक्रामक बयान देते नज़र आने लगे थे.
अंत में आरोप सिद्ध नहीं हो पाए और मामला सुलझा लिया गया.
न्यू यॉर्क बरो से मैनहैटन तक
फ्रेड ने अपना व्यवसाय न्यू यॉर्क के आउटर बरो तक सीमित रखा और कभी मैनहैटन का रुख़ नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगता था कि इसमें जोखिम अधिक है.
ये चुनौती उन्होने अपने बेटे डॉनल्ड के लिए छोड़ दी जिन्होंने उनके इस व्यवसाय को पूरी दुनिया में फैलाया और ऊंची इमारतों के अलावा कैसिनो, एयरलाइन्स और गॉल्फ़ कोर्स बनाए.
फ्रेड ने एक बार अपने बेटे के लिए कहा था, "उसे पास विलक्षण दूरदृष्टि है, ऐसा लगता है कि वो जिस चीज़ पर हाथ रख देता है वो सोना बन जाती है."
डोनल्ड भी इस बात का दावा करते रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता के "छोटे और सीमित" बिज़नेस को बढ़ाया और इसके लिए अपने पिता से 10 लाख डॉलर की मदद ली. वो कहते हैं कि ये रकम उन्होंने सूद समेत अपने पिता को चुकाई.
करोड़पति पिता के करोड़पति बेटे
द न्यू यॉर्क टाइम्स का कहना है कि ट्रंप को अपने पिता के व्यवसाय से 4.13 करोड़ डॉलर (आज के मूल्य के अनुसार) मिले और इसमें से अधिकांश 1990 के दशक के "संदिग्ध टैक्स योजनाओं" और इसमें "सीधे तौर पर धोखाधड़ी के मामले भी थे."
अख़बार ने फ्रेड ट्रंप के 200 टैक्स स्टेटमेन्ट का हवाला देते हुए लिखा डॉनल्ड ट्रंप के पिता ने 1 अरब से अधिक डॉलर अपने बच्चों को ट्रांसफर किए हैं, हालांकि टैक्स रिपोर्टों में इस पर मात्र 522 लाख (पंच फीसदी) का टैक्स चुकाए जाने की बात की गई है. जबकि इस पर 5,500 लाख का टैक्स मिल सकता था.
ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फ्रेड ट्रंप ने अपने बेटे को डॉनल्ड ट्रंप को "अनोखे तरीकों" से करीब 14 करोड़ डॉलर का कर्ज़ भी दिया. इन तरीकों में कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी, प्रोपर्टी मैनेजर और सलाहकार के तौर पर उनका कार और घर के लिए पैसे देना और क्रिसमस के अवसर पर महंगे तोहफ़े, जैसे दस हज़ार डॉलर के चेक देना शामिल है.
जांच में ये भी पाया गया है कि डॉनल्ड ट्रंप और उनके भाई बहनों ने आयकर का आकलन करने में फ्रेड ट्रंप की संपत्ति के मूल्य को कम करके आंका.
फ्रेड ट्रंप की मौत से साल-देढ़ साल पहले उनके बच्चों ने अपने पिता की विरासत पर अपना कब्ज़ा बनाया और घोषणा की कि उनकी विरासत का मूल्य 4.14 करोड़ डॉलर है.
अख़बार के अनुसार अगले एक दशक में इसे इस मूल्य के 16 गुनी अधिक कीमत पर बेचा गया और इस तरह ट्रंप परिवार लाखों डॉलर का गिफ्ट टैक्स देने से बच गए.
ट्रंप के लिए एक वकील चार्ल्स जे. हार्डर का कहना है, "धोखाधड़ा और टैक्स बचाने के संबंध में न्यू यॉर्क टाइम्स के आरोप शत प्रतिशत ग़लत हैं बदनाम करने की साजिश हैं."
"किसी ने कोई धोखाधड़ी या टैक्स की चोरी नहीं की थी. जिन तथ्यों पर अख़बार न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपने झूठे आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद हैं."
वो कहते हैं, "राष्ट्रपति ट्रंप का इन सब मामलों से कोई नाता नहीं है. इस मामले में कानून का पालन करने के लिए (परिवार) पूरी तरह से लाइसेंस प्राप्त पेशेवर जानकारों पर निर्भर था."
ट्रंप परिवार की संपत्ति
जून 1999 में फ्रेड ट्रंप के बारे में न्यू यॉर्क टाइम्स में छपे शोक सन्देश में लिखा हुआ था कि उन्होंने लाखों-करोड़ों की दौलत कमाई है लेकिन वो अपनी संपत्ति का दिखावा करने में यकीन नहीं करते थे.
टाइम्स में लिख था, "इसमें सिर्फ एक अपवाद था. दशकों तक वो नीले रंग की चमकने वाल कैडिलैक कार चलाते थे जिसे वो हर तीन साल में एक नई कार से इसे बदल देते थे. कार की नंबर प्लेट में एफ़सीटी लिखा था जो कार के मालिक के नाम की घोषणा के समान था."
93 साल की उम्र में जब फ्रेड ट्रंप की मौत हुई, वो क्वीन्स के जमाइका इस्टेट में रहते थे जहां उन्होंने अपने परिवार का लालन-पालन किया था.
उनकी पत्नी मैरी ऐन अपने पति की मौत के एक साल बाद साल 2000 में चल बसी थीं.
बताया जाता है कि ट्रंप का रवैया अपने पिता के रवैये के विपरीत है. ट्रंप ने 2016 में अमरीकी वोटरों को बताया था कि उनकी संपत्ति का मूल्य करीब 10 अरब डॉलर के बराबर है. उनके बताए इस आंकड़े पर कईयों ने सवाल खड़े किए.
लेकिन अमरीका के 45वें राष्ट्रपति कभी अपने पिता की तारीफ करने से नहीं चूके.
उन्होंने अपने पिता को अपनी प्रेरणा बताया और दावा किया कि उन्हें ना केवल विरासत में उनकी संपत्ति मिली बल्कि उनका बिज़नेस स्टाइल भी मिला.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)