You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इन देशों में स्ट्रॉबेरी क्यों नहीं खा रहे हैं लोग?
ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूज़ीलैंड में स्ट्रॉबेरी की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया में कम से कम पांच बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों को बेचे हुए स्ट्रॉबेरी के स्टॉक को वापस भी मंगा लिया है.
सोमवार को न्यूज़ीलैंड की दो बड़ी कंपनियां काउंटडाउन और फूडस्टफ्स ने कहा है कि उन्होंने स्ट्रॉबेरी का आयात करना बंद कर दिया है.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में स्ट्रॉबेरी के दाम भारी गिरावट के बाद अपनी लागत के स्तर से भी नीचे चले गए हैं.
लेकिन स्ट्रॉबेरी क्यों नहीं खा रहे हैं लोग?
फलों के शौकीन लोगों के लिए ये बेहद चौंकाने वाली ख़बर हो सकती है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में कई जगहों पर स्ट्रॉबेरी में कपड़े सिलने वाली सुइयां छुपी हुई पाई गईं हैं.
ऐसी ही एक स्ट्रॉबेरी को खाने की वजह से एक शख़्स को अस्पताल तक जाना पड़ा है. देश भर से ऐसी ख़बरें आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड की फू़ड सेफ़्टी अथॉरिटी को इस मामले की तह तक जाने का आदेश दिया है.
ग्रेग हंट कहते हैं, "ये एक बहुत ही क्रूर अपराध है और ये आम जनता पर हमले के समान है."
इस मामले में स्थानीय प्रशासन भी जांच कर रहा है लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति भी हाथ नहीं आया है.
जानकारी दो, 50 लाख पाओ
क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने इस मामले से जुड़ी जानकारी देने वाले शख़्स को लगभग 50 लाख रुपए देने की पेशकश की है.
क्वींसलैंड की नेता एनास्टेसिया पालास्जेकुक कहती हैं, "कोई ठीक दिमाग का आदमी ऐसी हरकत करके किसी बच्चे, जवान या बुजुर्ग की जान को ख़तरे में कैसे डाल सकता है."
सरकारी तंत्र ने इन ख़बरों की पुष्टि होने के बाद लोगों से स्ट्रॉबेरी को काटकर खाने के निर्देश जारी किए हैं.
बीते गुरुवार को स्ट्रॉबेरी उत्पादकों ने इसे किसी असंतुष्ट कर्मचारी की हरकत बताया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इतनी ज़ल्दी किसी नतीजे पर पहुंचना ग़लत होगा.
उत्पादकों का कहना है कि इस घटना की वजह से स्ट्रॉबेरी की कीमतों में भारी कमी आई है और इससे 130 मिलियन डॉलर की ये इंडस्ट्री प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)