You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जैक मा को जैक मा बनाने वाली 5 ख़ास बातें
ई-कॉमर्स की दुनिया के जानेमाने नाम अलीबाबा के सह-संस्थापक और चीन के विख्यात क़ारोबारी जैक मा ने अपने 55वें जन्मदिन पर कंपनी बोर्ड के अध्ययक्ष का पद छोड़ दिया है.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनियल झेंग उनकी जगह लेंगे. लेकिन अलीबाबा ब्रैंड को हमेशा जैक मा से जोड़कर देखा जाएगा.
आइए आपको बताते हैं जैक मा के बारे में वो 5 बातें जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे.
1. अंग्रेज़ी शिक्षक
चीन में एक ग़रीब परिवार में जन्में जैक मा ने अंग्रेज़ी के शिक्षक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
इससे पहले उन्हें 30 नौकरियों के लिए ख़ारिज किया जा चुका था जिनमें से एक नौकरी केएफसी की भी थी.
कंप्यूटिंग की कोई पृष्ठभूमि नहीं होने के बावजूद जैक मा ने दो दशक पहले अपने अपार्टमेंट में ही अलीबाबा की नींव रखी.
इसके लिए जैक मा ने अपने कुछ दोस्तों को अपने ऑनलाइन मार्केटप्लेस में निवेश करने के लिए राज़ी किया.
2. धन-दौलत का अंबार
फॉर्ब्स की 2017 की सूची के मुताबिक, जैक मा चीन के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. फॉर्ब्स ने उनकी दौलत 36.6 अरब डॉलर बताई थी.
420 अरब डॉलर की कंपनी अलीबाबा में जैक मा की लगभग नौ प्रतिशत हिस्सेदारी है.
साल 2014 में अलीबाबा ने दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक हिस्सेदारी के ज़रिए 25 अरब डॉलर जुटाए थे.
ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे जैसे शॉपिंग इवेंट के ज़रिए जैक मा ने अमरीका में भी अपनी धाक जमाई.
3. शिक्षा की ओर वापसी
जैक मा ने दस साल पहले अपने वारिस के बारे में सोचना शुरु किया था. साल 2013 में उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष बनने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की कुर्सी छोड़ी.
उन्होंने इसके बाद जैक मा फाउंडेशन के ज़रिए चीन के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए काम शुरू किया.
अलीबाबा के संस्थापक साझेदार की भूमिका में रहते हुए जैक मा अब शिक्षा की ओर लौटना चाहते हैं.
इस सिलसिले में उन्होंने ब्लूमबर्ग को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि कई चीज़ें हैं, जिन्हें वो बिल गेट्स से सीख सकते हैं.
4. ट्रंप को पंसद हैं जैक मा
पिछले साल जनवरी में जैक मा ने कहा था कि न्यूयॉर्क में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाक़ात बहुत अच्छी रही थी.
मुलाक़ात के बाद जैक मा ने कहा था कि ट्रंप और वो, दोनों सहमत हुए कि अमरीका-चीन संबंध मज़बूत, अधिक दोस्ताना और बेहतर होने चाहिए.
तब ट्रंप ने जैक मा की ये कहते हुए तारीफ़ की थी कि वो एक महान उद्यमी हैं जो चीन और अमरीका दोनों से प्यार करते हैं.
लेकिन जैक मा ऐसे समय कुर्सी छोड़ रहे हैं जब चीन के निर्माता और क़ारोबार, अमरीका के साथ ट्रेड वॉर की वजह से कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
5. चर्चा में रहने वाले
जैक मा चर्चा में लगातार बने रहते हैं.
साल 2017 में जैक मा ने अलीबाबा की वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत माइकल जैक्शन की तरह परिधान पहना था.
पिछले साल उन्होंने अभिनय की दुनिया में क़दम भी रखा. जैक मा एक शॉर्ट फिल्म में मार्शल आर्ट्स मास्टर जेट ली के साथ नज़र आए थे.
जैक मा मार्शल आर्ट्स के फैन ही नहीं हैं बल्कि 30 साल से अधिक समय से ताई ची का अभ्यास भी कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)