उत्तर कोरिया के 70वें स्थापना दिवस परेड में नहीं दिखीं मिसाइलें

उत्तर कोरिया का 70वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. पिछले छह महीने से इसकी तैयारियां चल रही थीं और पूरी दुनिया को इसका इंतज़ार था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया ने इस बार मिलिट्री परेड में किसी इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन नहीं किया.

अभी ये भी मालूम नहीं है कि किम जोंग-उन ने इस मौके पर कोई भाषण दिया या नहीं.

कई विश्लेषकों ने पहले ही ये अनुमान लगाया था कि जून में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ हुई शिखर वार्ता के बाद किम जोंग-उन परेड की आक्रामकता थोड़ी कम करेंगे.

ऐसे में बैलिस्टिक मिसाइलों का, ख़ासकर उन बैलिस्टिक मिसाइलों का जो अमरीकी सरज़मीं तक पहुंचने की क्षमता रखतीं हों और जिनमें परमाणु युद्ध छेड़ने का दमख़म हो, उनका प्रदर्शन करना अपने-आप में काफ़ी उकसावे वाला होता.

इस परेड का कोई फ़ुटेज उत्तर कोरिया की ओर से अभी जारी नहीं किया गया है. हालांकि समाचार एजेंसी एफ़पी के एक संवाददाता मौके पर उपस्थित थे.

इसके अलावा एनके न्यूज़ ने उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल से मिली एक तस्वीर शेयर की है और कहा है कि परेड में कोई आईसीबीएम नहीं देखी गई.

जून में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग-उन ने कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु नि:शस्त्रीकरण पर काम करने की बात की थी. हालांकि इस बारे में कोई डेडलाइन या डिटेल नहीं मिली थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)