You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ज़िम्बाब्वे चुनाव: 'जादुई उल्लू' बैन, फ़र्ज़ी वोटर साफ़
दक्षिण अफ्रीकी देश ज़िम्बाब्वे के पचास लाख से ज़्यादा लोग 30 जुलाई को होने वाले ऐतिहासिक चुनावों में मतदान करेंगे.
लेकिन वे कौन सी बातें हैं जो इसे पिछले चुनावों से अलग बनाती हैं?
1) मुगाबे के बिना पहला चुनाव
1980 में ज़िम्बाब्वे के वजूद में आने के बाद से सिर्फ़ एक ही व्यक्ति प्रत्येक चुनाव में जीतता रहा है- रॉबर्ट मुगाबे. पहले वह प्रधानमंत्री थे और फिर 1987 में ज़िम्बाब्वे में प्रेसिडेंशियल व्यवस्था आ गई, जिसके बाद वह राष्ट्रपति रहे.
लेकिन 94 वर्षीय मुगाबे ने जब अपनी पत्नी को राजनीतिक विरासत सौंपने की कोशिशें शुरू कीं तो सैन्य प्रतिष्ठान और उनकी अपनी ही पार्टी के नेताओं ने मिलकर उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया.
नवंबर में सेना के तख़्तापलट के कुछ हफ़्ते पहले ही मुगाबे ने अपने डिप्टी एमर्सन ग्वानगाग्वा को पद से हटा दिया और उनकी जगह अपनी पत्नी को पद देने की कोशिशें करने लगे. लेकिन अंतत: उन्हें ख़ुद सत्ता से बेदख़ल कर दिया गया और ग्वानगाग्वा राष्ट्रपति बन गए. अब वह ज़ानु-पीएफ पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं.
इस बार वहां चुनाव अभियान भी अलग हैं क्योंकि सभी दल बिना धमकी और दबाव के अपनी रैलियां निकाल सकते हैं. 2002 के बाद पहली बार यूरोप और अमरीका के चुनाव पर्यवेक्षकों को बुलाया गया है.
2) सबसे लंबा बैलट पेपर
रॉबर्ट मुगाबे के राजनीतिक पतन ने नए अरमानों को जगह दी है और प्रेसिडेंशियल बैलट पर इस बार 23 नाम होंगे.
कुल 55 पार्टियां संसदीय चुनाव लड़ रही हैं. कुछ राजनीतिक टिप्पणीकारों के मुताबिक, यह बताता है कि अपने 37 साल के शासन ने पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे को कितना भयभीत बना दिया था. मुख्य मुक़ाबला सत्ताधारी ज़ानु-पीएफ के नेता एमर्सन ग्वानगाग्वा और विपक्षी एमडीसी गठबंधन के नेता नेल्सन चमीसा के बीच है.
3) फर्ज़ी वोटर साफ
ज़िम्बाब्वे के चुनाव आयोग ने वोटरों के रजिस्ट्रेशन के लिए फिंगरप्रिंट आईडी सिस्टम शुरू किया है, जिसके ज़रिये अब एक से ज़्यादा बार रजिस्टर करने वाले वोटरों की पहचान की जा सकती है.
नए सिस्टम के तहत सभी वोटरों का रजिस्ट्रेशन नए सिरे से किया जा रहा है. चुनाव आयोग का दावा है कि अब मतदाताओं की सूची फर्जीवाड़े और सभी 'भूत मतदाताओं' से मुक्त है.
4) जादू-टोने वाले जानवरों को नहीं बना सकते निशान
चुनाव आयोग ने कुछ जानवरों और हथियारों की एक पूरी सूची बनाई है, जिन्हें कोई उम्मीदवार अपना चुनाव चिह्न नहीं बना सकता. हालांकि बंदूकों को इस सूची में नहीं रखा गया है.
इसमें चीता, हाथी, तेंदुआ, शेर, भैंस, मिथकीय जीव ग्रिफॉन, उल्लू, कोबरा, तलवार, गैंडा और कुल्हाड़ी आदि शामिल हैं.
इन निशानों को क्यों बैन किया गया, इसकी आधिकारिक तौर पर कोई वजह नहीं बताई गई है. इतिहासकार पथिसा न्याथी ने ज़िम्बाब्वे के सरकारी क्रॉनिकल अख़बार को बताया कि कुछ मामलों में जादू-टोना एक वजह हो सकती है.
अफ्रीकी नज़रिय़े से उल्लू और सांप जैसे जानवरों को जादू-टोने से जोड़ा जाता है.
इसी तरह ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रीय फूल फ्लेम लिली को भी चुनाव निशान बनाने की इजाज़त नहीं है क्योंकि उसका राष्ट्रीय महत्व है.
5) समलैंगिकता-विरोधी भाषणों में कमी
समलैंगिक अधिकारों के लिए काम करने वाले एक समूह के निदेशक कहते हैं कि चुनाव अभियान में एलजीबीटी समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत वाले भाषणों और उत्पीड़न की घटनाओं में ख़ासी कमी आई है. ज़िम्बाब्वे में समलैंगिकता पर प्रतिबंध है.
पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे ने एक बार अपने कुख्यात बयान में कहा था कि समलैंगिक लोग सुअरों और कुत्तों से भी बदतर हैं.
गेज़ एंड लेस्बियंस ऑफ ज़िम्बाब्वे के चेस्टर सम्बा कहते हैं, "एलजीबीटी समुदाय का इस्तेमाल इस्तेमाल लोगों को दूसरे मुद्दों से भटकाने के लिए किया जाता रहा है. यह बेरोज़गारी, राजनीतिक अस्थिरता और ख़राब अर्थव्यवस्था से जूझते देश के राजनेताओं के लिए एक सुविधाजनक चाल है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)