तस्वीरों में: डोनल्ड ट्रंप का ब्रिटेन दौरा

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ब्रिटेन के दौरे पर हैं और कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रधानमंत्री टेरीजा मे से मुलाक़ात की.

स्थानीय लोग उनकी आप्रवासी नीतियों का विरोध कर रहे हैं. ऑक्सफर्डशर के ब्लेनहम पैलेस के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए.

सेंट्रल लंदन में आधिकारिक समारोहों का कई लोगों ने विरोध किया.

राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ महारानी से मिले.

राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ बैठक की.

ट्रंप के लंदन दौरे में विंडसर और बकिंघम में कड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया था.

इमारतों की छतों से आस-पास के इलाके पर नज़र रखी जा रही थी.

जहां ट्रंप का दौरा होना था उन जगहों से दूर कई प्रदर्शनकारी ट्रंप का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए.

प्रदर्शनकारियों ने विरोध करने के लिए ट्रंप का एक बड़ा सा प्लास्टिक का गुब्बारा तैयार किया और उसे 'बेबी ट्रंप' का नाम दिया.

लंदन के मेयर सादिक खान ने लंदन के ऊपर 'ट्रंप बेबी' को उड़ने की इजाजत देने के अपने फैसले की हिमायत करते हुए कहा कि यह विरोध अमेरिकी विरोधी नहीं है.

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी मौजूद थे जिन्हें ट्रंप के लिए सहानुभूति थी.

.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)