येरूशलम: पवित्र दीवार के सामने न्यूड फ़ोटोशूट पर विवाद

एक बेल्जियन कलाकार के येरूशलम की पवित्र दीवार के सामने न्यूड फ़ोटोशूट कराने पर विवाद पैदा हो गया है. येरूशलम यहूदियों, मुसलमानों और ईसाइयों तीनों के लिए बेहद पवित्र तीर्थस्थल माना जाता है.

ये पहला मौका नहीं है जब मेरिसा पापेन नाम की इस मॉडल के फ़ोटोशूट पर विवाद हो रहा है.

इससे पहले उन्होंने मिस्र के एक प्राचीन मंदिर के अंदर न्यूड फ़ोटोशूट करवाया था जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया था.

मेरिसा ने एक छत पर झुककर पश्चिमी दीवार की ओर देखते हुए न्यूड फ़ोटोशूट कराया है.

'द वॉल ऑफ़ शेम'

उन्होंने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट लिखी जिसका शीर्षक था 'द वॉल ऑफ़ शेम'.

उन्होंने लिखा कि मिस्र में फ़ोटोशूट के बाद हुए अनुभव ने उन्हें धर्म और राजनीति की सीमाओं को कमज़ोर करने पर मजबूर किया.

मेरिसा ने पोस्ट में लिखा, "मैं एक ऐसी दुनिया में अपना व्यक्तिगत धर्म दिखाना चाहती हूं जहां आज़ादी किसी बेहद क़ीमती चीज़ जैसी दुर्लभ होती जा रही है."

मेरिसा ने बताया कि वो मई में तीन दिन के लिए येरूशलम गई थीं. संयोग से येरूशलम का 70वां स्थापना दिवस मई में ही था और इसी महीने यहां अमरीकी दूतावास खुलने पर विवाद भी हुआ था.

इसराइल के झंडे में लिपटी तस्वीर

मॉडल ने येरूशलम दौरे की कई तस्वीरें अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की हैं.

इनमें से एक तस्वीर में वो इसराइल के झंडे में लिपटी हुई हैं और दूसरे में येरूशलम की पवित्र पश्चिमी दीवार के सामने न्यूड होकर पोज़ दे रही हैं. यह दीवार यहूदी समुदाय के लिए बहुत अहम है. वो यहां प्रार्थना करते हैं.

मेरिसा की इन तस्वीरों पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

कुछ लोगों ने उन पर यहूदियों के ख़िलाफ़ दुर्भावना का आरोप लगाया है. वहीं, कइयों का आरोप है कि मॉडल ने जान-बूझकर उन जगहों पर तस्वीरें नहीं खिंचवाईं जिन्हें मुसलमान पवित्र मानते हैं.

हालांकि मेरिसा ने 'द टाइम्स ऑफ़ इसराइल' वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने दीवार के सामने पोज़ इसलिए दिया क्योंकि वहां से तस्वीर बेहतर आ रही थी.

पिछले साल सितंबर में मेरिसा ने एक सनग्लास के विज्ञापन के लिए मिस्र के एक प्राचीन मंदिर में न्यूड फ़ोटोशूट कराया था और उस पर भी काफ़ी विवाद हुआ था.

बाद में उन्होंने बताया कि उनके पास पिरामिड के अंदर फ़ोटोशूट कराने के लिए मिस्र के अधिकारियों की अनुमति नहीं थी और उन्होंने पुलिसकर्मी को घूस देखकर वहां तस्वीरें खिंचवाई थीं.

मिस्र में अपने अनुभव के बारे में मेरिसा ने कहा, "हमने वहां से गुज़र रहे दो लोगों को ये समझाने की कोशिश की कि हम कला के लिहाज से फ़ोटोशूट कर रहे हैं और हमारे मन में मिस्र की संस्कृति के लिए बहुत इज़्ज़त है, लेकिन उन्हें नग्नता और कला के बीच कोई सम्बन्ध समझ नहीं आया. उनके लिए ये पॉर्न जैसा था."

मेरिसा और उनके कैमरापर्सन की मुश्किलें तब ज्यादा बढ़ गईं जब वो मिस्र के ऐतिहासिक शहर लक्सर में न्यूड फ़ोटोशूट कर रहे थे और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था. इसके बाद उन्हें मिस्र की जेल में एक रात बितानी पड़ी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)