You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'उत्तर कोरिया सीमा पर खोद रहा है खंदकें'
ऐसा लग रहा है कि उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया से लगी अपनी सीमा के असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमज़ेड) में खंदकें खोद रहा है.
दक्षिण कोरिया में मौजूद एक अमरीकी राजनयिक ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें सैनिक खंदक खोदते दिख रहे हैं.
कुछ ही दिन पहले ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उत्तर कोरिया का एक सैनिक दौड़ते हुए सीमा पार भाग गया था.
पिछले हफ़्ते हुई इस घटना के वीडियो में भागने वाले पर बाकी सैनिक गोलियां चलाते दिख रहे हैं.
इस घायल सैनिक को बचाने वाले दक्षिण कोरियाई सैनिकों को उनकी सरकार ने पुरस्कृत किया है.
सियोल में अमरीकी दूतावास से जुड़े मार्क नैपर ने सीमावर्ती इलाक़े का दौरा करने के बाद ये तस्वीर ट्वीट की है.
इसी जगह का दौरा करने वाले एक अन्य राजनयिक ने समाचार एजेंसी रायटर्स से कहा कि उन्होंने भी कई कर्मचारियों को खंदक खोदते हुए देखा है.
13 नवंबर को उत्तर कोरियाई सैनिक ने सीमा की ओर तेज़ रफ़्तार में गाड़ी लेकर जा रहा था, इसके बाद वो गाड़ी से उतर कर भागते हुए सीमा के दूसरी तरफ़ चला गया.
उसका पीछा करने वाले अन्य सैनिकों ने उस पर कई राउंड गोलियां चलाईं, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था.
संयुक्त राष्ट्र ने बाद में इस घटना का फ़ुटेज जारी किया. इसमें दिख रहा है कि अगर उस सैनिक की गाड़ी रुक नहीं गई होती तो वो गाड़ी समेत सीमा पार होता.
इस वीडियो में तार की घेराबंदी, कंक्रीट या अन्य किसी किस्म के अवरोध नहीं दिखाई दे रहे हैं.
250 किलोमीटर लंबे इस इलाक़े में सुरक्षा के लिहाज़ से बहुत कड़ी चौकसी बरती जाती है लेकिन ज्वाइंट सिक्यूरिटी एरिया ही एकमात्र इलाक़ा है जहां दोनों तरफ़ के सैनिक बहुत क़रीब होते हैं.
ये जगह पानमुंजोम गांव में स्थित है जो कि दक्षिण कोरियाई लोगों में पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय है.
सियोल में बीबीसी के पॉल एडम्स का कहना है कि उत्तर कोरिया की ये कोशिश 13 नवंबर की ग़लती को सुधारने के संदर्भ में देखी जा रही है.
बुधवार को संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरियाई लोगों पर 1953 में हुए एक समझौते का दो बार उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
इसमें डीएमज़ेड इलाक़े में गोली चलाने की घटना भी शामिल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)