You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या खत्म होगी कैटेलोनिया की स्वायत्तता
स्पेन की सरकार का कहना है कि वो संविधान के अनुच्छेद 155 को लागू कर कैटेलोनिया प्रांत की स्वायत्तता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी.
कैटेलोनिया की प्रांतीय सरकार के प्रमुख ने स्वतंत्रता के लिए हुए जनमतसंग्रह के बाद स्पेन सरकार के अल्टीमेटम को नज़रअंदाज़ कर दिया था.
स्पेन की सरकार के प्रवक्ता इनीगो मेंडेज़ डे वीगो ने राजधानी मैड्रिड में एक प्रेस वार्ता में बताया कि मंत्री शनिवार को कैटेलोनिया की स्वायत्तता ख़त्म करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
मेंडेज़ डे वीगो ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने शनिवार को मंत्रीपरिषद की एक विशेष बैठक बुलाई है. कैबिनेट बैठक में स्पेन के नागरिकों, जिनमें कैटेलोनिया के नागरिक भी शामिल हैं- के हितों की रक्षा करने के लिए प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिन्हें अनुमोदन के लिए सीनेट के पास भेज दिया जाएगा. इनका उद्देश्य स्वायत्त कैटेलोनिया क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था स्थापित करना होगा.''
यूरोपीय संघ का इंकार
इसी बीच यूरोपीय संघ ने स्पेन और कैटेलोनिया के बीच चल रहे विवाद में कोई भी भूमिका निभाने से इनकार कर दिया है. यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनल्ड टुस्क ने स्पष्ट कर दिया है कि स्पैन और कैटेलोनिया के बीच विवाद में यूरोपीय संघ की कोई भूमिका नहीं होगी.
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जां क्लाद युंकर के साथ साझा प्रेस वार्ता में बोलते हुए डोनल्ड टुस्क ने कहा, ''मैं ज़ाहिर तौर पर कई कारणों से स्पेन के प्रधानमंत्री मैरियानो रख़ाय के संपर्क में हूं. ये कोई छुपी बात नहीं है कि स्पेन के हालात चिंताजनक है लेकिन संस्थान और सदस्य देशों की स्थिति स्पष्ट है. स्पेन में मध्यस्तता या किसी भूमिका की कोई जगह नहीं है.''
कैटेलोनिया के नेताओं ने यूरोपीय संघ से मध्यस्तता की अपील की थी. ब्रसेल्स में हुई यूरोपीय संघ की बैठक में शामिल नेता स्पेन की ओर झुके नज़र आए.
यूरोपीय संसद के नेता एंटोनियो ताजानी ने कैटेलोनिया की मध्यस्तता की अपील को यह कहकर नकार दिया कि वो एक क्षेत्रीय नेता को किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष के समकक्ष नहीं खड़ा करना चाहते.
'कैटेलोनिया नहीं है राष्ट्र'
ताजानी ने कहा, ''कैटेलोनिया एक राष्ट्र नहीं है. कैटेलोनिया एक स्वायत्तता क्षेत्र है जो किंगडम ऑफ़ स्पेन का हिस्सा है. इसलिए मैं स्पेन की सरकार को कैटेलोनिया की सरकार के बराबर नहीं रखना चाहता. मैं बातचीत का समर्थक हूं लेकिन स्पेन की सरकार कैटेलोनिया समेत पूरे स्पेन की सरकार है जबकि कैटेलोनिया की सरकार सिर्फ़ स्वायत्त इलाक़े की सरकार है.''
इसी बीच जर्मनी की नेता एंगेला मेर्कल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने स्पेन की सरकार के प्रति समर्थन जाहिर किया है.
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि स्पेन के कैटेलोनिया संकट ने पश्चिमी देशों के दोहरे मापदंडों को उज़ागर कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो कुछ अलगाववादी अभियानों का समर्थन करते हैं जबकि अन्य का नहीं करते हैं.
कैटेलोनिया के नेताओं ने कहा है कि अगर स्पेन अपनी दमन की नीति पर क़ायम रहता है तो प्रांतीय संसद आज़ादी का औपचारिक ऐलान कर देगी.
कैटेलोनिया में एक अक्तूबर को आज़ादी के लिए जनमतसंग्रह हुआ था. इससे पहले और बाद में व्यापक प्रदर्शन हुए थे. माना जा रहा है कि स्पेन की सरकार के ताज़ा ऐलान के बाद हालात और तनावपूर्ण हो सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)