राष्ट्रगान के मुद्दे पर खिलाड़ियों को गाली देकर घिरे डोनल्ड ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अब अपनी एक टिप्पणी की वजह से खेल जगत के निशाने पर आ गए हैं.

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफ़एल) के मालिकों को उन खिलाड़ियों को निकाल देना चाहिए, जिन्होंने अमरीकी राष्ट्रगान के समय विरोध प्रदर्शन किया था. ट्रंप ने उन खिलाड़ियों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था.

इसके जवाब में सोशल मीडिया पर ट्रंप को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एनएफ़एल की एक टीम के मालिक ने ट्रंप की टिप्पणी को 'आहत करने वाला' बताया है.

ट्रंप ने क्या कहा था?

शुक्रवार रात ट्रंप ने अलाबामा में एक रैली में कहा था कि देश के राष्ट्रगान के समय विरोध प्रदर्शन करने वाले एनएफ़एल खिलाड़ियों को उनकी टीमों से निकाल देना चाहिए.

वह उन नस्लविरोधी प्रदर्शनों का ज़िक्र कर रहे थे जिन्हें पिछले साल खिलाड़ी कॉलिन केपरनिक ने शुरू किया था. कॉलिन राष्ट्रगान के दौरान खड़े रहने के बजाय अपना विरोध दर्ज कराने के लिए घुटने पर बैठ गए थे.

ट्रंप ने कहा था, 'क्या आप यह देखना पसंद नहीं करेंगे कि जब कोई हमारे झंडे का अपमान करे तो उनमें से कोई एनएफ़एल मालिक कहे, उस (अपशब्द) को तुरंत मैदान से बाहर करो. वह अब टीम का हिस्सा नहीं है.'

एनएफ़एल का जवाब

एनएफ़एल कमिश्नर रोजर गूडेल ने एक बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति की टिप्पणी फूट डालने वाली है और दुर्भाग्य से उसमें सम्मान की कमी दिखती है.

इस पर ट्रंप ने कहा है कि रोजर गूडेल खिलाड़ियों की ओर से किए गए देश के अपमान को जायज़ ठहराने की कोशिश कर रहे हैं.

एनएफ़एल प्लेयर्स एसोसिएशन ने कहा है कि राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों से परोक्ष रूप से 'चुप करो और खेलो' कहकर सीमा पार कर दी है.

कॉलिन केपरनिक की पिछली टीम सैन फ़्रांसिस्को फोर्टीनाइनर्स के सीईओ जेड योर्क ने कहा है कि वह सकारात्मक बदलाव के लिए अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते रहेंगे. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति की बेरुख़ी और आपत्तिजनक टिप्पणी इस देश की मूल भावना के ख़िलाफ़ है.'

केपरनिक की मां ने दिया जवाब

हालांकि कई टीमों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. न्यूयॉर्क जेट्स के मालिक वुडी जॉनसन ने भी इस पर कुछ नहीं कहा है. अमीर व्यापारी वुडी ने ट्रंप के चुनाव अभियान में चंदा दिया था और ब्रिटेन में ट्रंप के राजदूत बनाए गए थे.

कॉलिन केपनरनिक की मां टेरेसा ने इसका कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें ख़ुद पर गर्व है.

व्हाइट हाउस ने गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के बास्केटबॉल खिलाड़ियों को न्योता दिया था, लेकिन एक खिलाड़ी स्टीफ़न करी ने आने से मना कर दिया था, जिसके बाद ट्रंप ने यह न्योता वापस ले लिया था.

विश्लेषण: ट्रंप अपने समर्थकों जानते हैं

अलाबामा से बीबीसी के उत्तरी अमरीका रिपोर्टर एंथनी ज़र्चर के मुताबिक: डोनल्ड ट्रंप अलाबामा में अपनी रैली में करीब घंटे भर बोले. करीब 10 हज़ार लोगों की उत्साहित भीड़ ने सबसे ज़्यादा गालियां खिलाड़ियों को अपशब्द कहे जाने पर बजाईं.

यह वो लड़ाई है जिसका ट्रंप लुत्फ़ लेते हैं. वो जानते हैं कि जब वो अमीर एथलीटों की देशभक्ति पर सवाल उठाएंगे तो उनके प्रशंसक इसे पसंद करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)