एक बच्चा जो 42 हज़ार फुट की ऊंचाई पर पैदा हुआ

तुर्की एयरलाइंस की एक उड़ान के केबिन क्रू ने उस समय एक नए यात्री का विमान में स्वागत किया, जब वह 42 हज़ार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.

यह विमान गिनी की राजधानी कानकरी से वागाडुग होते हुए इस्तांबुल की उड़ान पर था.

इस विमान के यात्रियों में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. विमान के टेक आफ़ करते ही इस महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.

यह देख विमान का केबिन क्रू और कुछ यात्री उसकी मदद को आगे आए. इस महिला ने विमान में ही एक बच्चे को जन्म दिया.

यह बोइंग 737 विमान जब बुर्किना फासो की राजधानी वागाडुग पहुंचा तो महिला और उसके बच्चे को अस्पताल ले जाया गया.

ख़बरों के मुताबिक़ महिला और उनका बच्चा, जिसका नाम काडिजू रखा गया है, दोनों अस्पताल में स्वस्थ हैं. केबिन क्रू के इस काम की सब लोग तारीफ कर रहे हैं.

तुर्की एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, '' केबिन क्रू ने देखा की नाफी डीबी नाम की एक महिला यात्री, जो कि 28 हफ़्ते की गर्भवती है, उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है. यह देखकर उन्होंने तुरंत उस महिला के प्रसव में उसकी मदद की.''

अधिकांश एयरलाइंस गर्भवती महिलाओं को 36 हफ़्ते के गर्भ से पहले तक यात्रा की इजाजत देती हैं. इसके लिए उन्हें 28 हफ़्ते से अधिक के गर्भवती होने का एक पत्र अपने डॉक्टर से लिखवा कर देना होता है. इससे बच्चे के जन्म की संभावित तारीख का पता होता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)