You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान: सूफ़ी दरगाह में 'घंटों तक चलता रहा कत्लेआम'
पाकिस्तान के पंजाब सूबे के ज़िला सरगोधा में एक सूफ़ी दरगाह में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार दरगाह की रखवाली करने वाले शख्स ने धारदार हथियार से लोगों की हत्या की है.
यह घटना सरगोधा में दरबार मोहम्मद अली की दरगाह पर हुई. घटना के बाद घायलों को ज़िला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया.
बीबीसी से बातचीत में थाना सदर सरगोधा में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी मोहम्मद एहसान ने बताया, "इन लोगों को मारने का सिलसिला शुक्रवार रात से शुरू हुआ, लेकिन पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली."
उन्होंने दावा किया, "जैसे ही दरबार मोहम्मद अली को मानने वाले दरगाह के केयरटेकर के पास पहुंचते थे, वह उन्हें नशीली दवा पिलाता था. इसके केयरटेकर अब्दुल वहीद को उनके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जारी है."
स्थानीय मीडिया में दिखाई जाने वाली फ़ुटेज के अनुसार कुछ मृतकों का पोस्टमॉर्टम पूरा कर लिया गया है और उन्हें परिवार के हवाले किया जा रहा है.
इलाके में पुलिस की ओर से जांच प्रक्रिया भी जारी है.
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "सभी मृतक दरबार मोहम्मद अली के मानने वाले थे. इनमें तीन महिलाएं और 17 पुरुष हैं."
उन्होंने बताया कि यह गांव एक छोटा-सा दरबार है जिसके पीर की मृत्यु तीन साल पहले हो गई थी.
संदिग्ध हत्यारा अब्दुल वहीद पंजाब चुनाव आयोग का सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर है और अब दरबार में बिना रजिस्ट्रेशन के ख़लीफ़ा के पद पर काबिज है.
जांच के दौरान पुलिस के अनुसार अब्दुल वहीद ने कबूल किया कि 'अनुयायियों को इस संदेह में मार डाला गया कि वे अली अहमद गुज्जर नामक पिछले पीर को ज़हर देने की साजिश का हिस्सा थे.'