You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लंदन हमलावर का नाम ख़ालिद मसूद - पुलिस
लंदन में संसद के सामने बुधवार को हुए हमले के बाद ब्रिटेन के सुरक्षा बलों ने देर रात बर्मिंघम शहर में छापेमारी की और आठ लोगों को गिरफ़्तार कर लिया.
उधर, बेल्जियम में अधिकारियों ने कहा है कि एंटवर्प शहर में एक कार 'हमले' को नाकाम किया गया है.
पुलिस ने लंदन में संसद के बाहर हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय ख़ालिद मसूद बताई है.
वो इंग्लैंड की कैंट काउंटी में पैदा हुआ था और फिर हाल में वेस्ट मिडलैंड्स में रहने लगा था. ब्रितानी नागरिक ख़ालिद मसूद इस हमले में मारा गया था.
बीबीसी के सुरक्षा संवाददाता फ़्रैंक गार्डनर के अनुसार इस्लामी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले को अंजाम देने का दावा किया है.
समाचार एजेंसियों के अनुसार समाचार एजेंसी अमाक़ के मुताबिक आईएस के एक 'सैनिक' ने विस्टमिंस्टर पर हमला किया.
लंदन में छह जगहों पर छापेमारी में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. हमले में चार लोग मारे गए और 29 लोग घायल हैं जिनमें से सात की हालत गंभीर है.
बेल्जियम कार 'अटैक'
एंटवर्प पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक तेज रफ्तार वाली कार फुटपाथ पर चढ़ गई जिसके कारण लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोगों को रास्ते से हटना पड़ा.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गश्त पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने दखल दिया लेकिन तेज रफ्तार वाली कार के ड्राइवर ने रेड लांघी और वहां से भागने की कोशिश की.
बाद में पुलिस ने उस ड्राइवर को एक कार पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया. अफ्रीकी मूल के इस फ्रांसीसी नागरिक की उम्र 39 साल बताई गई है.
उसके पास शॉटगन और चाकू बरामद किया गया है. एंटवर्प के मेयर ने बताया कि एक हमले को नाकाम किया गया है.
ब्रिटेन का हमलावर
लंदन पुलिस ने कहा है कि 52 वर्षीय खालिद मसूद को मारपीट और हथियार रखने के लिए दोषी पाया गया था लेकिन उसे कभी आतंकवाद संबंधित मामले में गिरफ़्तार नहीं किया गया था.
इससे पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने संसद में कहा, "ये हमलावर अकेले ही काम कर रहा था और अभी तक ऐसा मानने के कोई कारण नहीं है कि तत्काल और हमले हो सकते हैं. हमलावर ब्रिटेन में पैदा हुआ था और कुछ साल पहले ख़ुफ़िया एजेंसी एमआई-5 ने उसके बारे में जांच की थी. हालांकि, वर्तमान में वो ख़ुफ़िया एजेंसियों की उस पर नज़र नहीं थी. "
ब्रिटेन में आतंकवाद विरोधी एजेंसी के चीफ मार्क रॉले ने बाताया कि हमले में चार लोग मारे गए हैं. इसमें हमलावर भी शामिल है.
उधर, बर्मिंघम में सुरक्षा बलों ने दुकानों की एक क़तार के ऊपर दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में धावा बोला था.
लंदन के कार्यवाहक उप कमिश्नर और आतंकवाद निरोधी प्रमुख मार्क रॉले ने कहा है कि पीड़ित अलग-अलग देशों से हैं.
क्या हुआ?
22 मार्च बुधवार को लंदन में दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर (भारतीय समय रात 8 बजकर 10 मिनट) एक हमलावर ने संसद के पास टेम्स नदी पर बने पुल वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर तेज़ी से कार दौड़ा दी.
इसमें कम-से-कम दो लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए. इसके बाद यह कार संसद के बार की रेलिंग से जा भिड़ी.
हमलावर कौन था? क्या वो अकेला था?
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा है कि केवल एक हमलावर था.
उन्होंने संसद में कहा- "ये हमलावर अकेले ही काम कर रहा था और अभी तक ऐसा मानने के कोई कारण नहीं है कि तत्काल और हमले हो सकते हैं. हमलावर ब्रिटेन में पैदा हुआ था और कुछ साल पहले ख़ुफ़िया एजेंसी एमआई-5 ने उसके बारे में जांच की थी."
पुलिस का कहना है कि वो हमलावर के सहयोगियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने ये भी कहा है कि संसद के बाहर हुए हमले का संबंध इस्लामी कट्टरता से हो सकता है.
हाथ में चाकू लिए हमलावर बाहर निकला और संसद परिसर में घुसने की कोशिश की.
पुलिस ने उसे रोका. एक पुलिसकर्मी को उसने चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
उस पुलिसकर्मी के पास कोई हथियार नहीं था.
इसके बाद दूसरे हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने हमलावर को गोली मार दी.
हताहतों के बारे में क्या पता है?
अभी तक केवल मारे गए पुलिसकर्मी का नाम ज़ाहिर किया गया है.
48 वर्षीय पुलिस कॉन्स्टेबल कीथ पामर 15 साल से पुलिस सेवा में थे.
घायलों में तीन और पुलिसकर्मी शामिल हैं जो एक समारोह से लौट रहे थे और वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर चल रहे थे.
इनमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर घायल हुए लोगों में दक्षिण कोरिया के पाँच पर्यटक और रोमानिया के दो नागरिक शामिल हैं.
लंकाशर की एक यूनिवर्सिटी के चार छात्र भी घायल हुए हैं.
एक स्कूल ट्रिप पर लंदन आए फ़्रांस के तीन बच्चे भी घायल हैं.
एक महिला को टेम्स नदी से बचाया गया. वो गंभीर रूप से घायल है.
अभी ये स्पष्ट नहीं है कि वो पुल से नदी में कैसे गिरी.
एक फ़ोटोग्राफ़र ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को पुल से नीचे फ़ुटपाथ पर गिरते हुए देखा.
लंदन में क्या सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं?
हमले के वक़्त संसद की कार्यवाही चल रही थी, जिसे स्थगित कर दिया गया.
राजनेताओं, पत्रकारों और आगंतुकों को लगभग पाँच घंटे तक संसद से बाहर नहीं जाने दिया गया.
संसद से लेकर पास की वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित दूसरी जगहों पर ले जाया गया.
गुरुवार को संसद की दोनों सदनों की बैठक नियमित समय पर ही शुरू होगी.
लंदन के मेयर ने कहा है कि आनेवाले कुछ दिनों में लंदन की सड़कों पर हथियारबंद और बिना हथियार वाले पुलिसकर्मियों की गश्त बढ़ा दी जाएगी.
ब्रिटेन में ख़तरे की आशंका को बढ़ाकर सीवियर (अति गंभीर) घोषित कर दिया गया है.
इसका मतलब है कि वहाँ हमले होने की आशंका बहुत ज़्यादा है.