You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'पता नहीं था लड़की नाबालिग है', खिलाड़ी के दोस्त का दावा
- Author, ब्रजेश उपाध्याय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वाशिंगटन
काफ़ी जद्दोजहद के बाद वीज़ा लेकर वर्ल्ड स्नो शू चैंपियनशिप या बर्फ़ पर होनेवाली रेस में शामिल होने भारतीय कश्मीर से अमरीका पहुंचे एक युवक को एक नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.
चौबीस साल के तनवीर हुसैन को न्यूयॉर्क के सैरानेक लेक इलाके के जेल में रखा गया है. पिछले शनिवार को उन्होंने वहां चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था.
हुसैन को अमरीकी दूतावास ने वीज़ा देने से इंकार कर दिया था और उस मामले को राष्ट्रपति ट्रंप के उस आदेश से जोड़ कर देखा गया था जिसके तहत सात मुसलमान बहुल देशों से आने वालों पर रोक लग गई थी और कई लोगों का मानना था कि मुसलमान होने की वजह से इस वीज़ा को नामंज़ूर किया गया है.
वीज़ा के लिए अपील
सैरानेक लेक मिडिल स्कूल के छात्रों ने स्थानीय सेनेटरों को कई पत्र लिखकर हुसैन को वीज़ा दिए जाने की अपील की थी और फिर अमरीकी कार्यकर्ताओं और सेनेटरों के दबाव के बाद उन्हें अमरीका आने का वीज़ा मिला था.
सैरानेक के पुलिस प्रमुख चार्ल्स पॉटहैस्ट ने बीबीसी को बताया कि तनवीर हुसैन पर आरोप है कि उन्होंने एक बारह साल की बच्ची का गहरा चुंबन लिया और कपड़ों के उपर से ही उनके निजी अंगों को छुआ.
पुलिस प्रमुख का कहना था, "इसमें किसी तरह की ज़बरदस्ती का मामला नहीं है और न ही लड़की की तरफ़ से कोई आरोप लगा है. हमने ये मामला दोनों की उम्र में जो फ़र्क है उसे देखते हुए दर्ज किया है."
पुलिस प्रमुख का कहना था कि घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों की शिकायत के बाद उन्होंने इस मामले की जांच की और उसके आधार पर उन्होंने आरोप दर्ज कर लिया.
सरकार की तरफ़ से हुसैन को एक वकील भी मुहैया करवाया गया है.
आरोप'
उनके वकील ब्रायन बैरेट ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि तनवीर हुसैन न सिर्फ़ बेगुनाह हैं बल्कि क़ानून के मुताबिक उन्हें तबतक बेगुनाह माना जाएगा जब तक कि कोई जुर्म साबित नहीं हो जाता.
उनका कहना था, "जो आरोप सामने आए हैं उनमें कोई दम नहीं है."
बैरेट का कहना था कि लड़की की मां और भाई ने पुलिस के कहने पर काफ़ी झिझकते हुए अपने बयान दिए हैं, वो अपनी मर्ज़ी से सामने नहीं आए हैं.
तनवीर हुसैन के साथ ही इस चैंपियनशिप में भाग लेने आए आबिद हुसैन ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा है कि तनवीर बिल्कुल बेगुनाह हैं.
मीडिया को दिए उनके बयान के अनुसार हुसैन ने आबिद ख़ान को बताया कि वो लड़की उनके पीछे पड़ी है लेकिन उन्होंने उसे टाल दिया है.
उनका कहना था कि "मुमकिन है" इसी वजह से लड़की ने इस तरह की बातें की होंगी.
आबिद ख़ान ने स्थानीय मीडिया को बताया, "दोनों के बीच मुश्किल से तीस सेकंड की मुलाक़ात हुई थी. तनवीर बेहद सीधा-सादा है, और "पहली बात तो ये है कि उसे ये पता भी नहीं था कि वो लड़की नाबालिग है."
स्थानीय मीडिया के अनुसार तनवीर हुसैन और आबिद ख़ान को जितनी मुश्किल से वीज़ा मिला था उस वजह से उनका सेलिब्रिटी की तरह स्वागत किया गया था.
उनके वकील का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि सोमवार को होनेवाली प्रारंभिक सुनवाई के दौरान सरकारी वकील के साथ बातचीत के बाद इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.
इस आरोप के तहत सात साल तक की सज़ा हो सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)