You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'हर कोई इनका रेप करना चाहता है'
एक महिला मेहमान पर अभद्र टिप्पणी के बाद कीनिया का एक मशहूर टीवी शो बंद हो गया है.
पूर्व सीएनएन पत्रकार जेफ कोईनांगे की मेज़बानी वाले इस राजनीतिक टीवी शो में एक पुरुष मेहमान ने ब्रेक के दौरान शो में आमंत्रित महिला गेस्ट के बारे में कहा, "ये इतनी ख़ूबसूरत हैं कि हर कोई इनका रेप करना चाहता है."
ये फ़ुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसके बाद लोगों ने शो की और जेफ कोईनांगे की बहुत आलोचना की.
जेफ के इस शो में मिगुआना मिगुआना और एस्टर पासारिस मेहमान के तौर पर बहस में हिस्सा ले रहे थे. दोनों नैरोबी गवर्नर पद के उम्मीदवार हैं.
बहस के दौरान जब ब्रेक हुआ तो मिगुआना ने एस्टर के बारे में कहा, "एस्टर इतनी ख़ूबसरत हैं कि हर कोई इनका रेप करना चाहता है."
मिगुआना यहीं नहीं रुके. उन्होंने एस्टर पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, "तुम सब जगह पुरुषों का पीछा करती रहती हो. तुम सोचती हो तुम ख़ूबसूरत हो, तुम ख़ूबसूरत नहीं हो. अपनी चमड़ी के रंग के बगैर तुम कुछ भी नहीं हो."
इन टिप्पणियों के बाद एस्टर पारासिस ने मिगुआना पर नस्लभेदी होने का आरोप लगाया.
शो के होस्ट जेफ़ कोईनांगे की इस बात के लिए आलोचना की गई कि उन्होंने मिगुआना को उनकी अभद्र टिप्पणियों के दौरान रोका नहीं.
आलोचना के बाद होस्ट जेफ़ कोईनांगे ने माफ़ी मांगी और कहा कि वो अपना शो बंद कर रहे हैं. ये घटना 17 नवंबर की रात को प्रसारित होने वाले शो के दौरान घटी. जेफ़ ने ऐलान किया कि केटीएन चैनल पर प्रसारित ये शो का आखिरी एपिसोड था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)