सीरिया: प्रतिबंध की कोशिश, रूस और चीन के वीटो

इमेज स्रोत, Reuters
रूस और चीन ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप में सीरिया पर वैश्विक प्रतिबंध लगाने के पश्चिमी देशों के नए प्रयासों को खारिज कर दिया है.
ये सातवां मौका है जब रूस ने सीरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रखे गए प्रस्ताव पर वीटो किया है.
दूसरी ओर चीन ने भी सीरिया में 2011 से जारी गृहयुद्ध के बाद से छह बार इस तरह के सुरक्षा परिषद प्रस्तावों को दरकिनार किया है.
सीरिया ने सन् 2013 में रूस और अमरीका के बीच हुए समझौते के तहत अपने रासायनिक हथियारों को नष्ट करने की सहमति दी थी.

इमेज स्रोत, Reuters
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि सीरिया के खिलाफ प्रतिबंध 'पूरी तरह से अनुचित' होंगे. उनका कहना था कि 'इससे केवल शांति वार्ता को नुकसान और विश्वास को ठेस पहुंचेगी.'
हालांकि संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निकी हैले का कहना है कि 'यह एक निराशाजनक दिन है दुनिया अब निश्चित रूप से अधिक ख़तरनाक जगह है.'
ब्रिटिश राजदूत मैथ्यू रिक्राफ्ट ने कहा है कि 'रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई न करना अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन को रोकने के विश्वास को कमजोर बना रहा है साथ ही हमलों की चपेट में आने वाले सीरिया के लोगों के भरोसे को भी नुकसान पहुंचा रहा है.'












