You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: ट्रंप के कोसने से बढ़ गई बिक्री
इंडियन एक्सप्रेस ने इकोनॉमिस्ट की विशेष रिपोर्ट को प्रकाशित किया है. इसमें लिखा है कि अमरीकी राष्ट्रपति ने जब ट्विटर पर न्यूयॉर्क टाइम्स को नाकाम अखबार बताया तब से अख़बार को मानो नई ज़िन्दगी मिल गई.
लेख में आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि जिन अखबारों को ट्रंप ने नाकाम बताया उनकी बिक्री कितनी बढ़ गई.
इसमें न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट , वॉल स्ट्रीट जनरल जैसे अख़बारों का ज़िक्र है. इतना ही नहीं सीएनएन और फॉक्स न्यूज़ जैसे चैनलों की व्यूअरशिप भी बढ़ गई है.
द हिन्दू ने प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक जे पी सिंह की गिरफ्तारी की खबर को पहले पन्ने पर जगह दी है.
अखबार ने लिखा है कि जे पी सिंह, उनके दो पूर्व अधिकारियों के अलावा दो और लोगो को मंगलवार को सीबीआई ने घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया.
उनपर दो साल पहले हवाला के ज़रिए पैसा लेने और क्रिकेट मैच सट्टेबाज़ों के एक रैकेट से पैसा लेने का आरोप है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में शिकारियों को देखते ही गोली मार देने के आदेश की ख़बर को छापा है. रामनगर में जिम कॉर्बेट के अधिकारियों ने बाघों के शिकार को रोकने के लिए अब शिकारियों को देखते ही गोली मार देने के आदेश दिए हैं.
जनसत्ता ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान को पहले पन्ने पर जगह दी है जिसमें लिखा गया है कि देश के लिए गंभीर ख़तरा साबित हो सकता है हाफ़िज़ सईद.
जमात उद दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद और उनके संगठनों के अन्य सदस्यों को जारी 44 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि हाफिज़ सईद देश के लिए 'गंभीर ख़तरा' हो सकता है और देश के 'व्यापक हित' को ध्यान में रखते हुए उसे नज़रबंद किया गया.
दैनिक भास्कर ने न्यू वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि छह महीने में 10 प्रतिशत बढ़ी भारतीयों की संपत्ति, मुंबई सबसे अमीर. कुल संपत्ति के लिहाज़ से भारत दुनिया में छठे नंबर पर है.
हिन्दुस्तान टाइम्स ने पहले पन्ने पर भारतीय रिसर्चरों के सबसे छोटे मेंढकों की खोज को ख़बर बनाया है. वेस्टर्न घाट में मेढकों की सात नई प्रजातियों को खोजा गया है जिनमें से चार दुनिया के सबसे छोटे मेढक हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)