ट्रैवल बैन पर न मिली राहत तो ट्रंप बोले- सीमा पर रखो कड़ी नज़र

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सीमा सुरक्षा अधिकारियों से अमरीका में दाखिल होने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है.

हालांकि मुस्लिम बहुल देशों से अमरीका आने वाले लोगों पर ट्रंप प्रशासन के प्रतिबंध पर कोर्ट की रोक अभी बरकरार है.

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि प्रतिबंध को रोकने वाली अदालतें अमरीकी सीमाओं को सुरक्षित करने में बाधा पहुंचा रही हैं.

ट्रंप ने ट्रैवल बैन के ख़िलाफ़ फ़ैसला सुनाने वाले जज पर देश को संकट में डालने का आरोप भी लगाया है.

ट्रंप ने कहा है कि अगर कुछ होता है तो इसके लिए जज और कोर्ट सिस्टम को दोषी ठहराया जाएगा.

इससे पहले अमरीका की एक फेडरल अपील कोर्ट ने ट्रैवल बैन की फौरन बहाली को लेकर की गई सरकारी गुजारिश को ठुकरा दिया था.

अमरीकी न्याय विभाग के पास सोमवार दोपहर तक इस पर और दलीलें देने का समय है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)