|
चौथे चरण में 57 प्रतिशत मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 85 चुनाव क्षेत्रों में औसत 57 प्रतिशत मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कुछ हिंसक घटनाएँ छोड़कर अधिकतर जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक मुर्शिदाबाद ज़िले में बम फेंकने की एक घटना में एक वोटर मारा गया जबकि आसनसोल में ऐसी ही एक घटना में एक व्यक्ति मारा गया और तीन घायल हो गए. पश्चिम बंगाल में हावड़ा और बर्दवान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तोड़ने की चार घटनाएँ हुईं. नंदीग्राम में भी दो राजनीतिक दलों के बीच झड़प हुई है और राज्य में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. जहाँ उत्तर प्रदेश में केवल एक जगह झड़प की ख़बर मिली वहीँ बिहार के पटना और नालंदा में कुछ जगहों को छोड़ और कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली. राजस्थान में दस मतदान केंद्रों पर ज़बरदस्ती वोटिंग करने या फ़र्ज़ी मतदान करने की घटनाएँ हुईं जिसके बाद वहाँ अब मतदान दोबारा कराया जाएगा. सवाई माधोपुर में एक सुरक्षाकर्मी के साथ झड़प हुई जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गोली चलाई और एक व्यक्ति की मौत हो गई. बंगाल में सबसे अधिक मतदान देश के आठ राज्यों में मतदान भारतीय समयानुसार शाम पाँच बजे संपन्न हुआ. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 75 प्रतिशत और भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में 24 प्रतिशत मतदान हुआ. पंजाब में 65 और हरियाणा में लगभग 63 प्रतिशत मतदान हुआ. बिहार में मतदाताओं में ख़ासी उदासीनता दिखाई दी और केवल 37 प्रतिशत मतदान हुआ. राजस्थान में 50 प्रतिशत और दिल्ली में भी लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ. चौथे चरण में लोकसभा की 85 सीटों पर 1315 उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं जिनमें से 119 महिलाएँ हैं. पश्चिम बंगाल में हावड़ा से बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक ने बताया है कि वहाँ सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे और सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. मुर्शीदाबाद में हुई चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा के मुताबिक सिंगूर में भी पुलिस ने पूरी चौकसी बरती है. राजस्थान में बीबीसी संवाददाता नारायण बारेठ के अनुसार पुलिस ने बताया है कि बूथ पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों पर उसे गोली चलानी पड़ी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. कुछ अहम आंकड़े दिल्ली में शुरुआती दौर में मतदान धीमा रहने की ख़बरें मिलीं. चाँदनी चौक पहुँचीं बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह ने बताया कि गर्मी से राहत के लिए चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर पानी और शामियाने की व्यवस्था की थी. दिल्ली में प्रियंका गांधी ने सुबह-सुबह जाकर वोट डाला. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि श्रीनगर में बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि वहाँ पृथकतावादी संगठनों के आह्वान के कारण कई मतदान केंद्रों पर वोटर कम ही नज़र आए मगर कुछ मतकेंद्रों पर लंबी लाइनें भी देखी गईं. उधर समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह की सैफ़ई में चुनाव आयोग के अधिकारी से नोकझोंक हो गई. बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी का कहना है कि विवाद मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्डों की तैनाती को लेकर हुआ.
मुलायम सिंह को शक़ था कि ऐसा मुख्यमंत्री मायावती के कहने पर किया गया है. मुलायम सिंह मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में शाम तीन बजे तक 38.5 प्रतिशत मतदान हो चुका था. शाम तीन बजे तक उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मतदान मथुरा में 44 प्रतिशत और सबसे कम 35 प्रतिशत आगरा में दर्ज हुआ. पंजाब और हरियाणा में भी मतदान हुआ है जहाँ बादल परिवार और अमरिंदर सिंह परिवार के लोग मैदान में हैं. इस चरण में राजस्थान की सभी 25 सीटों, हरियाणा की सभी दस सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए मतदान हुआ. राजस्थान में 346 प्रत्याशी, हरियाणा में 210 और दिल्ली में 160 प्रत्याशी अपने अपने नारों और वादों के साथ लोगों के फ़ैसले की कसौटी पर रहे. साथ ही बिहार की कुल 40 में से तीन सीटों के लिए मतदान हुआ है. इन सीटों पर 57 प्रत्याशियों के भविष्य को मतदाताओं ने तय किया. जम्मू-कश्मीर की छह में से एक सीट पर मतदान हुआ. राज्य की श्रीनगर सीट से नेशनल कांफ्रेंस के नेता फ़ारूख़ अब्दुल्ला मैदान में हैं. पंजाब की कुल 13 में से चार सीटों पर वोट पड़े हैं. इन सीटों पर 79 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दाँव पर है. उत्तर प्रदेश की कुल 80 में से 18 सीटों और पश्चिम बंगाल की कुल 42 में से 17 सीटों पर वोट डाले गए. चौथे चरण के पूरे होने के बाद लोकसभा की कुल 543 में से 457 सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया है. अंतिम चरण का मतदान 13 मई को होना है. प्रमुख प्रत्याशी इस चरण में जिन प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फ़ैसला होगा उनमें भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रणब मुखर्जी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव प्रमुख हैं. इसके अलावा नेशनल कॉन्फ़्रेंस के फ़ारुक़ अब्दुल्ला (श्रीनगर), कांग्रेस के कपिल सिब्बल (चांदनी चौक), सचिन पायलट (अजमेर), शेखर सुमन और शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब), भजन लाल (हिसार), अजित सिंह (बागपत). उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह एटा से समाजवादी पार्टी के समर्थन के साथ चुनाव मैदान में हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय चुनाव:आपके सवालों के जवाब-329 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का है असर28 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 भारतीय चुनाव:आपके सवालों के जवाब-128 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 दो सितारों के बीच चुनावी जंग27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 सिर्फ़ वोटबैंक नहीं रहना चाहते मुसलमान27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||