|
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरु | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान गुरुवार सुबह सात बजे से देश के आठ राज्यों में शुरू हो गया है. चौथे चरण में लोकसभा की 85 सीटों पर चुनाव हो रहा है और 1315 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 119 महिलाएँ हैं. इस चरण में जिन प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फ़ैसला होगा उनमें भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव प्रमुख हैं. इसके अलावा नेशनल कॉन्फ़्रेंस के फ़ारुक़ अब्दुल्ला (श्रीनगर), कांग्रेस के कपिल सिब्बल (चांदनी चौक), सचिन पायलट (अजमेर), शेखर सुमन और शत्रुध्न सिन्हा (पटना साहिब), भजन लाल (हिसार), अजित सिंह (बाघपत). उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह एटा से समाजवादी पार्टी के समर्थन के साथ चुनाव मैदान में हैं. कुछ अहम आंकड़े इस चरण में राजस्थान की सभी 25 सीटों, हरियाणा की सभी दस सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
राजस्थान में 346 प्रत्याशी, हरियाणा में 210 और दिल्ली में 160 प्रत्याशी अपने अपने नारों और वादों के साथ लोगों के फैसले की कसौटी पर हैं. साथ ही बिहार की कुल 40 में से तीन सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों पर 57 प्रत्याशियों के भविष्य को मतदाता तय करने जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की छह में से एक सीट पर मतदान है. राज्य की श्रीनगर सीट से नेशनल कांफ्रेंस के नेता फ़ारूख़ अब्दुल्ला मैदान में हैं. पंजाब की कुल 13 में से चार सीटों पर वोट पड़ रह हैं. इन सीटों पर 79 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दाँव पर है. उत्तर प्रदेश की कुल 80 में से 18 सीटों और पश्चिम बंगाल की कुल 42 में से 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चौथे चरण के पूरे होने के बाद लोकसभा की कुल 543 में से 457 सीटों के लिए मतदान पूरा हो जाएगा. अंतिम चरण का मतदान 13 मई को होना है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय चुनाव:आपके सवालों के जवाब-329 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का है असर28 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 भारतीय चुनाव:आपके सवालों के जवाब-128 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 दो सितारों के बीच चुनावी जंग27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 सिर्फ़ वोटबैंक नहीं रहना चाहते मुसलमान27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||