आप ने मंत्रियों की सूची जारी की, मतभेद भी उजागर

दिल्ली में इसी हफ़्ते सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी ने अपने मंत्रियों की सूची सार्वजनिक कर दी है. लेकिन इसके साथ ही मंत्रिमंडल के गठन को लेकर आप में मतभेद भी सामने आए हैं.
मुख्यमंत्री बनने वाले अरविंद केजरीवाल के निकट और पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्त मनीष सिसोदिया ने मंत्रियों की लिस्ट जारी की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मनीष सिसोदिया ख़ुद तो मंत्रिमंडल में होंगे ही, उनके अलावा जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है, उनमें राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, गिरिश सोनी और सतेंद्र जैन शामिल हैं.
पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले सिसोदिया राजनीति में आने से पहले पत्रकार थे.
राखी बिड़ला ने कांग्रेस के मंत्री राजकुमार चौहान को हराया था. सोमनाथ भारती ने महिला एवं बाल विकास मंत्री किरण वालिया को हराया था.
'लिस्ट उप-राज्यपाल के पास'
मनीष सिसोदिया के अनुसार मंत्रियों की लिस्ट उप-राज्यपाल को भेज दी गई है.
लेकिन जैसे ही मंत्रिमंडल के गठन की बात सामने आई, वैसे ही मतभेद भी खुलकर सामने आ गए.

भारतीय मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार लक्ष्मीनगर से जीतने वाले विधायक विनोद बिन्नी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से काफ़ी नाराज़ हैं.
लेकिन इस बारे में पत्रकारों ने जब मनीष सिसोदिया से सवाल किया तो उन्होंने इस तरह की किसी भी बात से इनकार कर दिया. एक पत्रकार ने जब उनसे ये पूछा कि क्या विनोद बिन्नी का नाम पहले से तय था और क्या बाद में उसमें बदलाव किया गया है, इसके जवाब में मनीष का कहना था, ''केवल मीडिया में तय था.''
ग़ौरतलब है कि विनोद बिन्नी ने लक्ष्मीनगर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शीला दीक्षित की सरकार में कई बार मंत्री रहे अशोक वालिया को हराया था.
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पूरे दिन सिसोदिया सहित पार्टी के अन्य नेताओं से इस संबंध में अपने आवास पर बातचीत की.
केजरीवाल इसी सप्ताह रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं और उनके साथ ही सारे मंत्री भी शपथ लेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












