इंटरनेट पर भारतीय एक-चौथाई समय सोशल नेटवर्क पर

 मंगलवार, 21 अगस्त, 2012 को 14:20 IST तक के समाचार

भारतीय इंटरनेट उपभोक्ताओ पर किए गए एक अध्यन से पता चला है कि भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले इंटरनेट पर बिताए गए कुल समय का एक चौथाई समय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बिताते हैं.

कॉमस्कोर द्वारा किए गए अध्यन के अनुसार जून 2012 में गूगल की वेबसाइट की पहुंच सबसे ज्यादा रही और 15 साल की उम्र से ज्यादा के कुल 95 फीसदी इंटरनेट उपभोक्ताओं गूगल पर गए.

इंटरनेट गतिविधियों में 25 फीसदी गतिविधियां सोशल नेटवर्किंग साईट पर देखी गईं.

गूगल की साईट पर 15 साल की उम्र से ज्यादा के पांच करोड़ 70 लाख लोग पहुंचे.

फेसबुक दूसरे नंबर पर रहा जहां पांच करोड़ नौ लाख लोगों ने फेसबुक का इस्तेमाल किया गया. याहू की वेबसाईट तीसरे स्थान पर रही.

इंटरनेट पर कौन कहां है

पहुंच में सबसे आगे

गूगल

फेसबुक

याहू

कितना समय कहां बिताया

फेसबुक पर-4घंटे

गूगल पर-2.3घंटे

वेब 18 पर-31 मिनट

भारत से टाइम्स इंटरनेट लिमेटिड़, रेडिफ़ इंडिया और भारतीय सरकार की वेबसाईट्स एनआईसी डॉट इन शीर्ष 10 स्थानों में रही.

अगर किसी वेबसाईट पर बिताए गए समय को देखें तो फेसबुक ने यहां बाज़ी मारी,जून में एक औसत उपभोक्ता ने फेसबुक पर चार घंटे बिताए.

जून में गूगल की वेबसाईट पर औसत बिताया गया समय 2.5 घंटे रहा. भारतीय इंटरनेट वेबसाईट में नेटवर्क 18 सबसे आगे रहा यहां एक औसत उपभोक्ता ने 31 मिनट बिताए.

जून के दौरान कुल छह करोड़ दस लाख लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल कियाय इस दौरान एक इंटरनेट उपभोक्ता ने औसत 772 का इंटनरेट इस्तेमाल किया.

सोशल नेटवर्किंग के अलावा मनोरंजन के लिए 8.8 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया जबकि मेल सेवाओं के लिए 8.1 प्रतिशत लोग इंटरनेट पर आए.

समाचारों के लिए 2.2 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया जबकि खरीददारी के लिए 2 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया.

इससे जुड़ी और सामग्रियाँ

BBC © 2014बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.

]]>