
भारतीय इंटरनेट उपभोक्ताओ पर किए गए एक अध्यन से पता चला है कि भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले इंटरनेट पर बिताए गए कुल समय का एक चौथाई समय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बिताते हैं.
कॉमस्कोर द्वारा किए गए अध्यन के अनुसार जून 2012 में गूगल की वेबसाइट की पहुंच सबसे ज्यादा रही और 15 साल की उम्र से ज्यादा के कुल 95 फीसदी इंटरनेट उपभोक्ताओं गूगल पर गए.
इंटरनेट गतिविधियों में 25 फीसदी गतिविधियां सोशल नेटवर्किंग साईट पर देखी गईं.
गूगल की साईट पर 15 साल की उम्र से ज्यादा के पांच करोड़ 70 लाख लोग पहुंचे.
फेसबुक दूसरे नंबर पर रहा जहां पांच करोड़ नौ लाख लोगों ने फेसबुक का इस्तेमाल किया गया. याहू की वेबसाईट तीसरे स्थान पर रही.
इंटरनेट पर कौन कहां है
भारत से टाइम्स इंटरनेट लिमेटिड़, रेडिफ़ इंडिया और भारतीय सरकार की वेबसाईट्स एनआईसी डॉट इन शीर्ष 10 स्थानों में रही.
अगर किसी वेबसाईट पर बिताए गए समय को देखें तो फेसबुक ने यहां बाज़ी मारी,जून में एक औसत उपभोक्ता ने फेसबुक पर चार घंटे बिताए.
जून में गूगल की वेबसाईट पर औसत बिताया गया समय 2.5 घंटे रहा. भारतीय इंटरनेट वेबसाईट में नेटवर्क 18 सबसे आगे रहा यहां एक औसत उपभोक्ता ने 31 मिनट बिताए.
जून के दौरान कुल छह करोड़ दस लाख लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल कियाय इस दौरान एक इंटरनेट उपभोक्ता ने औसत 772 का इंटनरेट इस्तेमाल किया.
सोशल नेटवर्किंग के अलावा मनोरंजन के लिए 8.8 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया जबकि मेल सेवाओं के लिए 8.1 प्रतिशत लोग इंटरनेट पर आए.
समाचारों के लिए 2.2 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया जबकि खरीददारी के लिए 2 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया.








