
ममता बनर्जी पिछले साल मई में ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस पर उस परम्परा को तोड़ दिया जिसका वर्ष 1948 से लगातार पालन किया जा रहा था.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इस बार कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय 'राइटर्स बिल्डिंग' की बजाए इंदिरा गांधी सारानी में तिरंगा फहराया जिसे 'रेड रोड' के नाम से भी जाना जाता है.
कोलकाता में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूरा आयोजन वहीं किया गया.
वहीं ममता बनर्जी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट देखा जिसमें कोलकाता पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही स्कूली छात्रों ने भी हिस्सा लिया.
चंद रोज पहले ममता बनर्जी इसलिए सुर्खियों में आई थीं जब उनसे 'सवाल पूछने पर' क्लिक करें एक किसान को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ममता बनर्जी पिछले साल मई में ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थीं जहां बीते 34 वर्षों से कम्युनिस्ट पार्टी का एकछत्र राज था.








