You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मुसलमानों का जो रिश्ता मुझसे है, वही मेरा भी है: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने न्यूज़ चैनल नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में कहा है कि मुसलमानों से उनका वही रिश्ता है, जो रिश्ता मुसलमानों का उनसे है.
प्रधानमंत्री मोदी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' का नारा देते हैं लेकिन बीजेपी ने किसी भी मुसलमान को टिकट क्यों नहीं दिया? आपका मुसलमानों से क्या रिश्ता है?
नेटवर्ट 18 के इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मेरा वही रिश्ता उनके साथ में है, जो उनका रिश्ता मुझसे है. उत्तर प्रदेश सरकार में एक मुस्लिम मंत्री हैं. केंद्र सरकार में मंत्री हैं, नक़वी जी. और भी इस प्रकार के चेहरे हैं. आरिफ़ मोहम्मद ख़ान जी केरल के राज्यपाल के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. मेरा किसी व्यक्ति, जाति या मज़हब से विरोध नहीं है. लेकिन हाँ, जिसका विरोध भारत से है, भारतीयता है, स्वाभाविक रूप से हमारा उससे विरोध है.''
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ''जो भारत से प्यार करता है, हम उससे प्यार करते हैं. जो भारत के मूल्यों, सिद्धांतो में रचा-बसा है, उसको गले लगाते हैं, सम्मान भी देते हैं. सबका साथ, सबका विकास के एजेंडे पर अगर आज़ादी के बाद किसी ने ईमानदारी से काम किया है तो वो भारतीय जनता पार्टी ने किया है. आप देख सकते हैं, जो लोग ग़रीबी हटाओ का नारा देते थे, सामाजिक न्याय की बात करते थे, उन्होंने कौन सा सामाजिक न्याय दिया? ग़रीबों की पेंशन हड़प जाना क्या सामाजिक न्याय है?''
योगी ने कहा, ''हम तुष्टीकरण किसी का नहीं करते हैं. हम व्यवस्था को भारत के संविधान के अनुरूप चलाएंगे. सेक्युलरिज़म का मतलब हिन्दू विरोध नहीं हो सकता और इसका मतलब तुष्टीकरण भी नहीं हो सकता. सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ रही है.''
आपको जब मुसलमान विरोधी बताते हैं तो कैसा लगता है? इस सवाल के जवाब में योगी ने कहा, ''मुझे तो लोग बहुत कुछ विरोधी कहते हैं. हमलोग ज़हर पीते हैं और अमृत बाँटने का काम करते हैं.''
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद ओवैसी के काफ़िले पर हुए हमले को लेकर योगी ने कहा, ''हम लोकतंत्र में बैलेट पर विश्वास करते हैं, बुलेट पर नहीं. इस प्रकार की घटना अस्वीकार्य है. मंच पर उनके अपने भाषण होंगे, हमारे अपने भाषण होंगे. हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. लेकिन इस तरह किसी को भी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जा सकती.''
योगी ने कहा, ''लेकिन मैं सभी दल के नेताओं से ये बात कहना चाहूंगा कि मंच से भाषण देते समय इस बात को ध्यान में रखें की हर वर्ग की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. हम वोट बैंक के लिए आस्था के साथ ठेस पहुँचाने और जन-भावनाओं को कुचलने का अनुचित प्रयास क़तई ना करें. क्योंकि कहीं ना कहीं उसके रिएक्शन देखने को मिलते हैं और हर किसी को इस बात का कहीं ना कहीं ध्यान रखना पड़ेगा.''
योगी ने कहा, ''हर नेता जो अपने कार्यक्रम की जानकारी देता है उसे सुरक्षा दी जाती है. ओवैसी जी को भी वाई प्लस सुरक्षा दी गई है. लेकिन कल वो जिन जगहों के दौरे पर गए थे, उसकी जानकारी जनपद-ज़िला प्रशासन को नहीं दी गई. लेकिन फिर भी कहीं कोई सभा है तो उसकी जानकारी उन्होंने दी होगी और सुरक्षा मिलती है. पुलिस ने तत्परता से इस मामले में कार्रवाई की.''
ओवैसी को कितना बड़ा मुस्लिम नेता मानते हैं? इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''वो अपने दल के नेता हैं, हर दल का नेता अपने आप में बड़ा होता है. उसले छोटा करके आंक नहीं सकते.''
स्वामी प्रसाद मौर्या के 85 बनाम 15 के नारे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''हम राष्ट्रवाद की बात करते हैं और वह जाति की बात करते हैं, हम विकास की बात करते हैं तो वो तुष्टीकरण की बात करते हैं. जब हम ग़रीब कल्याण की बात करते हैं तो वह परिवारवाद की बात करते हैं.''
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ''सच्चाई तो ये है कि नाम भले समाजवादी होगा लेकिन सोच तो परिवारवादी ही है. काम दंगावादी है. बच्चा-बच्चा जानता है कि जिन लोगों की सोच परिवार से आगे नहीं बढ़ पाई है, वो ओबीसी समुदाय का भला क्या कर पाएंगे.''
योगी ने अपनी एक चुनावी रैली में 80 बनाम 20 का नारा दिया था. ये राज्य के धार्मिक डेमोग्रफ़ी की ओर इशारा करता है. यूपी में लगभग 19 फ़ीसदी वोटर मुसलमान हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यह चुनाव 80 फ़ीसदी बनाम 20 फ़ीसदी का है. योगी के इस बयान को हिन्दू बनाम मुसलमान के आईने में भी देखा गया था.
इंटरव्यू में अपने इस बयान को लेकर योगी ने कहा, '' क्या कैराना के व्यापारियों को सुरक्षा पाने का अधिकार नहीं है, क्या पश्चिमी यूपी की बेटियों-बहनों के सुरक्षा पाने का अधिकार नहीं है? किसी भी चुनी गई सरकार का दायित्व है कि वह बिना भेदभाव के सबको सुरक्षा दे. ये बीजेपी सरकार की उपलब्धि है कि सुरक्षा का जो वातावरण डबल इंजन की सरकार ने दिया है, इसे माताओं-बहनों ने हाथों हाथ लिया.''
चुनाव दोतरफ़ा होते दिख रहे हैं, क्या इससे बीजेपी को नुक़सान होगा? इस पर योगी ने कहा, ''इससे बड़ा गठबंधन 2019 में बना था. उस समय भी लोग मानते थे कि बीजेपी 10-15 सीट पाएगी, बीएसपी 20-25 सीट पाएगी. लेकिन हुआ क्या? बीजेपी ने 64 पाई और बीएसपी 10 सीटें और सपा तीसरे नंबर पर चली गई. इससे बड़ा गठबंधन 2019 में था और उसका कोई असर नहीं हुआ था. ''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)