You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मौसमः कड़ाके की ठंड के बीच अभी और कितना गिरेगा तापमान
उत्तर भारत में हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाक़ों से भी रविवार सुबह घने कोहरे की तस्वीरें देखने को मिलीं.
कुछ दिन खुला मौसम रहने के बाद, ठण्ड एक बार फिर पूरे ज़ोर पर है.
मौसम विभाग का अनुमान भी यही था कि 'जनवरी के अंतिम सप्ताह में ठण्ड एक बार लौटेगी और पूरे उत्तर भारत में शीत लहर को महसूस किया जा सकेगा.'
मौसम विभाग का कहना है कि 'रविवार को ठण्ड की जो स्थिति रही, अगले 3-4 दिन वही हालात बने रहेंगे. साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 26-27 जनवरी को शीत लहर का सबसे ज़्यादा असर महसूस किया जायेगा.'
मौसम विभाग का अनुमान है कि '24 जनवरी को हरियाणा, 24-27 जनवरी के बीच राजस्थान और 26-27 जनवरी को पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में ठण्ड बहुत ज़्यादा होगी.'
उत्तरी पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हिमालय सहित उत्तरी भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के भीतर बारिश, गरज और हिमपात की संभावना बनी रहेगी.
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाक़ों में अगले तीन-चार दिन बहुत ठण्डे रहने वाले हैं.
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान समेत बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और मध्य प्रदेश के कुछ इलाक़े भी कोहरे की चादर में ढके रहने का अनुमान है.
राजधानी दिल्ली में फ़िलहाल शीत लहर में मामूली राहत है, लेकिन सुबह के वक़्त कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 27 जनवरी को न्यूनतम तापमान एक बार फिर घटकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है.
इस बीच एसएएफ़एआर (SAFAR) ने बताया है कि बढ़ती ठण्ड के साथ दिल्ली की हवा और प्रदूषित हो गई है. रविवार को इसे 'बहुत ख़राब हवा' की श्रेणी में दर्ज किया गया.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाक़ों में पिछले 24 घंटे में ताज़ा बर्फ़बारी भी हुई है जिसका असर मैदानी इलाक़ों में देखने को मिल सकता है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) और आसनसोल (पश्चिम बंगाल) की जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें कोहरे की वजह से बहुत कम दूरी का दिखाई दे रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)